scriptफिर सवालों के घेरे में मिर्जामुराद पुलिस, दिव्यांग ने लगाया पीटने का आरोप | Devyang charged to mirzamurad police for beaten | Patrika News
वाराणसी

फिर सवालों के घेरे में मिर्जामुराद पुलिस, दिव्यांग ने लगाया पीटने का आरोप

एसएसपी के यहां पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, कारखास व पशु तस्कर को ऑडियो वायरल कांड से चर्चा में है पुलिस

वाराणसीSep 25, 2018 / 04:45 pm

Devesh Singh

Devyang

Devyang

वाराणसी. मिर्जामुराद पुलिस एक बार फिर चर्चा में आ गयी है। थाने के कारखास व पशु तस्कर की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने प्रशासनिक कार्य के आधार पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक दिव्यांग ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर बिना बात के पिटाई करने का आरोप लगाया है। अजय शंकर यादव का आरोप है कि २४ की रात को वह अपने दो सहयोगियों के साथ एक मित्र का यहां पर गीत गाने का रिहर्सल करने गये थे रात में जब लौट रहे थे तो मिर्जामुराद थाने के सिपाहियों ने बाइक रोक कर सुविधा शुल्क की मांग की। विरोध करने पर पिटाई की। साथ ही बाइक की मोबाइल से फोटो खींच कर एक हजार रुपये नहीं देने पर चालान करने की धमकी दी। सुबह इसकी श्किायत खजुरी पुलिस चौकी को की गयी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दिव्यांग ने एसएसपी से न्याय दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़े:-लाइन हाजिर किये गये मिर्जामुराद थाना प्रभारी, आखिर कौन है पशु तस्कर मुजफ्फर, चांद व गुड्डू

Home / Varanasi / फिर सवालों के घेरे में मिर्जामुराद पुलिस, दिव्यांग ने लगाया पीटने का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो