scriptये हैं जैतपुर से टिकट की दावेदार जाने क्या है इनका विजन | she is demand ticket from jaitpur area, know her vision | Patrika News
शाहडोल

ये हैं जैतपुर से टिकट की दावेदार जाने क्या है इनका विजन

दूरांचल में रहने वालों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना लक्ष्य

शाहडोलOct 25, 2018 / 01:25 pm

shivmangal singh

shahdol

ये हैं जैतपुर से टिकट की दावेदार जाने क्या है इनका विजन

शहडोल। कांग्रेस पार्टी से जैतपुर विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी कर रही उमा धुर्वे से पत्रिका ने उनका विजन जानने का प्रयास किया। जिसे पत्रिका अपने पाठकों के बीच भी साझा कर रही है। उमा धुर्वे ने बताया कि दूरांचल में बसे लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराकर उनकी समस्याओं का समाधान करना उनका विजन है।
गरीबों को दिलाएंगी उनका हक
जैतपुर विधानसभा में निवास करने वाले लोग आज भी सड़क, बिजली पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं से महरूम हैं। गरीबी का दंश झेल रहे इन ग्रामीणों की हक की लडा़ई लडऩा उनकी प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र में आज भी ऐसे कई गांव है जहां निवास करने वाले लोग उखड़ी हुई डब्ल्यूबीएम सड़क में चलने के लिए मजबूर हैं और शाम होने के साथ ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है। इसके अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के नाम पर यहां कोरम पूर्ति के सिवा कुछ भी नहीं हैं। जंगलो के बीच बसे दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां निवास करने वाले लोगों को कोसों पैदल चलना पड़ता है तब कहीं जाकर वह मुख्य मार्ग से जुड़ पाते हैं। इन क्षेत्रों का विकास व यहां निवास करने वाले परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। इसके अलावा जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों की सबसे ज्यादा दुर्दशा है। सूखा पडऩे के बाद भी इस क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित नहीं किया जाता है। यहां का किसान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। सूखे की मार झेल रहा किसान अपना पेट काटकर चार पैसे की आस में बचा कुचा अनाज बेंचता भी है तो उसे उसका वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। किसानों को उनकी फसल की कीमत दिलाना व सूखे की स्थिति में वाजिब मुआवजा दिलाकर उनके जीवन स्तर को सुदृढ़ करने के लिए उमा धुर्वे ने हर संभव प्रयास करने की बात कही है। उनका प्रयास रहेगा कि किसानों को समय पर वाजिब दाम पर बीज व खाद उपलब्ध हो और फसल पकने के बाद खरीदी केन्द्रो में समय पर अनाज की खरीदी हो और किसानों को उसका उचित मूल्य मिल सके क्योंकि उनकी कुल जमा पूंजी व कमाई का जरिया अनाज ही है। इसमें भी अगर कटौती की गई तो किसान बेहाल हो जाएगा।

Home / Shahdol / ये हैं जैतपुर से टिकट की दावेदार जाने क्या है इनका विजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो