scriptसागर से कुंडलपुर जा रहे हैं तो यह रूट चार्ट देख लें, नहीं तो लगाना पड़ सकता है लंबा चक्कर | If you are going from Sagar to Kundalpur then see this route chart, ot | Patrika News
सागर

सागर से कुंडलपुर जा रहे हैं तो यह रूट चार्ट देख लें, नहीं तो लगाना पड़ सकता है लंबा चक्कर

– 15 से 17 के बीच कुंडलपुर जाने के लिए प्रशासन ने जारी किया रूट मैप

सागरApr 13, 2024 / 12:52 pm

प्रवेंद्र तोमर

सागर से कुंडलपुर जा रहे हैं तो यह रूट चार्ट देख लें, नहीं तो लगाना पड़ सकता है लंबा चक्कर

सागर से कुंडलपुर जा रहे हैं तो यह रूट चार्ट देख लें, नहीं तो लगाना पड़ सकता है लंबा चक्कर

दमोह. आगामी 16 अप्रेल को कुंडलपुर में आयोजित होने वाले आचार्य पद पदारोहण कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायियों एवं श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 3 दिन के लिए एक नया रूट मैप तैयार किया है। यानी 15 से 17 अप्रेल तक आप कुंडलपुर जाना चाह रहे हैं, तो इसी रूट मैप से आपने प्रवेश और निकास मिलेगा।

प्रशासन ने जिले की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कुंडलपुर की ओर जाने और वहां से आने वाले वाहनों का मार्ग, भारी वाहनों का डायवर्सन, वन-वे एवं पार्किंग व्यवस्था की है।

सागर की ओर से जाने वाले वाहनों का कुंडलपुर पहुंच मार्गः-

1. पावरग्रिड बाईपास, सरदार पटेल तिराहा, (ओवरब्रिज), इमलाई तिराहा, मुक्तिधाम तिराहा बनगांव, हटा, पटेरा बायपास, कुंडलपुर
2 . बंडा, केरबना, बटियागढ़ ,नीमन तिराहा, मगरोन ,हटा, पटेरा बायपास, कुंडलपुर


छत्तरपुर/टीकमगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों का कुंडलपुर पहुंच मार्ग-

1. बडामलहरा, दरगुवां तिराहा,रजपुरा, मगरोन ,हटा, पटेरा, कुंडलपुर
2. बडामलहरा,हीरापुर तिराहा, बक्सवाहा, बटियागढ, मगरोन, हटा, पटेरा, कुंडलपुर

पन्ना की ओर से आने वाले वाहनों का कुंडलपुर पहुंच मार्ग:-

1. अमानगंज, हटा, पटेरा ,कुंडलपुर
2. अमानगंज, बनौली, हटा, पटेरा, कुंडलपुर
3. पबई, मोहन्द्रा, बनौली, हरदुआ, मड़वा, कोटा, कुंडलपुर

कटनी की ओर से आने वाले वाहनों का कुंडलपुर पहुंच मार्गः-

1. रीठी, रैपुरा, कुम्हारी, कुंडलपुर।

इस मार्गों पर 15 से 17 तक का रहेगा भारी वाहन प्रवेश निषेध

– कुंडलपुर (पटेरा) की ओर जाने वाले भारी वाहनों का 15 अप्रेल के दोपहर 12 बजे से 17 अप्रेल दोपहर 12 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है।

– हटा से पटेरा की ओर जाने वाला मार्ग (स्थान कोर्ट तिराहा हटा)
– यादव ढाबा के सामने रूसल्ली तिराहा देवडोंगरा की ओर जाने वाला मार्ग (स्थान हटा दमोह रोड)
– बनगांव से हिण्डोरिया की ओर जाने वाला मार्ग (स्थान हटा दमोह रोड)
– रनेह से पटेरा की ओर जाने वाला मार्ग (स्थान- रनेह)
– पबई से कुंडलपुर की ओर जाने वाला मार्ग (स्थान- ग्राम नयागांव)
– कुम्हारी तिराहा (स्थान- ग्राम कुम्हारी)
– समन्ना तिराहा से कुंडलपुर की ओर (स्थान- ग्राम समन्ना)
– बांदकपुर फाटक चौराहा (स्थान- दमोह-कटनी रोड)
– कस्बा हिण्डोरिया चौराहा

– यह मार्ग 15 और 16 की दोपहर 3 बजे तक रहेंगे वन-वे

1. समन्ना तिराहा से कुंडलपुर तक का मार्ग कुंडलपुर की ओर चार पहिया एवं श्रद्धालु बसों के लिए वन-वे रहेगा। (परमिट बसों को छोडकर)

2. 16 अप्रेल को दोपहर 3 बजे से 17 अप्रेल को दोपहर 12 बजे तक कुंडलपुर से समन्ना तिराहा तक दमोह की ओर चार पहिया एवं श्रद्धालु बसों हेतु वन-वे रहेगा। (परमिट बसों को छोडकर)

– दूसरे जिलों से इन रास्तों ने मिलेगी कुंडलपुर के लिए एंट्री

जबलपुर की ओर से आने वाले वाहनों का कुंडलपुर पहुंच मार्गः-

1. अभाना, मारूताल, समन्ना तिराहा, करैया फाटक, हिण्डोरिया, देवडोंगरा, पटेरा, कुंडलपुर

2. अभाना, मारूताल, समन्ना तिराहा, बांदकपुर फाटक चौराहा, हिण्डोरिया, देवडोंगरा, पटेरा कुंडलपुर

3. अभाना, बनवार, बांदकपुर, बांदकपुर फाटक, हिण्डोरिया, देवडोगरा, पटेरा ,कुंडलपुर

4. अभाना, बनवार, बांदकपुर, बांदकपुर फाटक, कुम्हारी, कुंडलपुर

5 . सीहोरा, बहोरीबंद, रैपुरा, कुम्हारी, कुंडलपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो