scriptvideoआंदोलनकारी गायब, धरने का टेण्ट बना राहगीरों के लिए मुसीबत | Agitators disappear, trouble makers make trouble | Patrika News
सागर

videoआंदोलनकारी गायब, धरने का टेण्ट बना राहगीरों के लिए मुसीबत

EQ7qDआरक्षण की मांग लेकर लगाया था टेंट अब तक नहीं हटा

सागरMay 22, 2019 / 12:32 am

हामिद खान

Agitators disappear, trouble makers make trouble

Agitators disappear, trouble makers make trouble


सागर. पीली कोठी दरगाह के सामने कचहरी के वनवे मार्ग पर एक संघ द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर 9 जनवरी 2019 को टेंट लगाया था। लगभग साढ़े चार माह बीत जाने के बाद भी उसे हटाया नहीं गया है। अब न तो वहां आंदोलनकारी दिख रहे हैं और न ही वहां पर लगे टेंट को प्रशासन ने हटाने की जहमत उठाई है। तेज आंधी के चलते टेंट में लगे पाइप गिरने लगे हैं। इसी अध उखड़े टेण्ट के पास से लोगों का कचहरी में आना जाना होता है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। यहां लगा टेंट कभी भी तेज हवा में उड़कर धराशायी हो सकता है। यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन के अधिकारी यहां से प्रतिदिन निकलते समय इसे देखते हैं, लेकिन फिर भी वह इसे नहीं हटा रहे हैं। टेंट के बाजू में नि:शुल्क प्याऊ भी शुरू किया गया है। जहां पानी पीने के लिए लोगों का जमावड़ा बना रहता है। इनकों भी हादसे का डर रहता है। गौरतलब अब इस टेंट में मांग करने वाले नहीं बैठते हैं। हमेशा खाली बना रहता है। तो फिर खाली टेंट को अभी तक क्यों नहीं हटाया जा रहा है। यह लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। यह कचहरी मार्ग के सौंदर्य को भी प्रभावित कर रहा है।

Home / Sagar / videoआंदोलनकारी गायब, धरने का टेण्ट बना राहगीरों के लिए मुसीबत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो