scriptसुनंदा पुष्कर डेथ: शशि थरूर का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट! | Sunanda Pushkar case: SIT examining Medical report and relevant witnesses | Patrika News
71 Years 71 Stories

सुनंदा पुष्कर डेथ: शशि थरूर का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट!

दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी ने कहा है कि सुनंदा पुष्कर मामले में और जानकारी जुटाने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ताजा मेडिकल रिपोर्ट की बारीकी से जांच करने के साथ ही गवाहों से दोबारा पूछताछ कर रहा है। 

Feb 01, 2016 / 11:15 pm

दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी ने कहा है कि सुनंदा पुष्कर मामले में और जानकारी जुटाने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ताजा मेडिकल रिपोर्ट की बारीकी से जांच करने के साथ ही गवाहों से दोबारा पूछताछ कर रहा है। 

मेडिकल रिपोर्ट की गहन जांच, गवाहों से पूछताछ
बस्सी ने ट्विटर पर कहा कि सुनंदा की मौत से जुड़े राज से पर्दा हटाने के लिए एम्स की ताजा मेडिकल रिपोर्ट की गहन जांच की जा रही है और गवाहों से और पूछताछ जारी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सुनंदा के पति और कांग्रेस सांसद शशि थरुर के घरेलू नौकर नारायण सिंह और ड्राइवर बजरंगी से भी पूछताछ की है। 

थरूर का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंद पुष्कर की मौत के मामले में एसआईटी ने एक बार फिर जांच शुरू की है। शशि थरूर के ड्राईवर और घरेलू सहायक आदि से भी पूछताछ हुई है। सूत्रों के मुताबिक थरूर का लाई-डिटेक्टर टेस्ट भी हो सकता है।सूत्रों के मुताबिक थरूर का लाई-डिटेक्टर टेस्ट भी हो सकता है।

रिटायर हो रहे हैं बस्सी 
बस्सी के इस महीने सेवानिवृत्त होने के पहले ही एसआईअी सुनंदा की मौत के मामले में नए सिरे से पूछताछ करके आरोप पत्र दाखिल कर देना चाहता है। 

सुनंदा पुष्कर की डेथ अस्वाभाविक 
बस्सी पहले ही कह चुके हैं कि सुनंदा पुष्कर की मौत अचानक और अस्वाभाविक थी। सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पायी गई थीं। उन्होंने आत्महत्या की थी या फिर उनकी हत्या की गई यह एक रहस्य है जिसको सुलझाने में पुलिस और एसआईटी लगा हुआ है। 



Home / 71 Years 71 Stories / सुनंदा पुष्कर डेथ: शशि थरूर का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो