scriptजोरदार तेजी के साथ बंद हुअा शेयर बाजार, सेंसेक्स 629 अंक तो निफ्टी 188 अंक उछलकर बंद | Share Market climbs sensex clossed on 629 points high nifty at 10737 | Patrika News

जोरदार तेजी के साथ बंद हुअा शेयर बाजार, सेंसेक्स 629 अंक तो निफ्टी 188 अंक उछलकर बंद

locationनई दिल्लीPublished: Dec 12, 2018 06:31:21 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बीएसर्इ का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 629 अंक यानी 1.79 फीसदी उछाल के साथ 35,779 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एनएसर्इ का निफ्टी भी 188 अंक यानी 1.79 फीसदी चढ़कर 10,737 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

जोरदार तेजी के साथ बंद हुअा शेयर बाजार, सेंसेक्स अंक 629 तो निफ्टी 188 अंक उछलकर बंद

नर्इ दिल्ली। पांच राज्यों में कांग्रेस की चुनावी जीत आैर आरबीआर्इ के 25वें गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास द्वारा कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों में उत्साह देखने को मिला। लेकिन अंतिम समय में अच्छी खरीदारी के बाद बाजार में आैर अधिक उत्साह देखने को मिला। निफ्टी 10700 के स्तर काे पार करने में कामयाब रहा। बीएसर्इ का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 629 अंक यानी 1.79 फीसदी उछाल के साथ 35,779 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि एनएसर्इ का निफ्टी भी 188 अंक यानी 1.79 फीसदी चढ़कर 10,737 के स्तर पर बंद हुआ।


मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 386 अंकों की उछाल के साथ 15,055 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसर्इ का ही स्माॅलकैप इंडेक्स 349 अंकों की उछाल के साथ 14,408 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप में 453 अंकों की जोरदार तेजी देखी गर्इ। यह 17,425 के स्तर पर बंद हुआ।


सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर

सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। हरे निशान पर बंद होने वाले सेक्टोरियल इंडेक्स आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, एफएमसीजी, टेक, पीएसयू, आर्इटी, मेटल, टेक व आॅयल एंड गैस के शेयर्स शुमार है। सबसे अधिक लिवाली आॅटो, कैपिटल गुड्स आैर अाॅयल एंड गैस सेक्टर में देखने को मिली। बैंक निफ्टी की बात करें तो इस सप्ताह लगातार दो कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद बुधवार को इसमें भी जोरदार तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी 462 अंकों की तेजी के साथ 26625 के स्तर पर बंद हुआ।


कैसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें भारती एयरटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, हीरो मोटोकाॅर्प, अडानी पोर्ट्स एंड एसर्इजेड, यूपीएल, यस बैंक आैर महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टाॅक्स शामिल हैं। इनमें 3.68 फीसदी से लेकर 7.01 फीसदी तक की तेजी देखी गर्इ। जबकि लाल निशान पर बंद होने वाले दिग्गज शेयरों में डाॅ रेड्डीज लैब्स, भारती इंफ्राटेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, व टाइटन कपंनी के स्टाॅक्स शुमार है। इन स्टाॅक्स में 0.39 फीसदी से लेकर 4.38 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गर्इ।


क्या हैं बाजार में तेजी बड़े कारण

बुधवार को शक्तिकांत दास ने अारबीआर्इ के 25वें गवर्नर के रूप में अपना कार्यभार संभाला है। जबकि पांच राज्यों में चुनावी नतीजों के बाद निवेशकों में सतर्कता की स्थिति खत्म हो चुकी है। तीन प्रमुख राज्यों में कांग्रेस को बढ़त मिली है। साथ ही अब निवेशकों का पूरा ध्यान आगामी लोकसभा चुनाव पर टिका है। कच्चे तेल की कीमतें भी भारत में पक्ष में दिखार्इ दे रहा है। कच्चे तेल का भाव 59 से 62 डाॅलर प्रति बैरल रहा है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो