scriptLok Sabha Election 2024 Voting: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, नारायण मूर्ति, निर्मला सीतारमण, वसुंधरा राजे, रविंद्र सिंह भाटी और प्रकाश राज समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट | Lok Sabha Election 2024 phase 2 Voting | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 Voting: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, नारायण मूर्ति, निर्मला सीतारमण, वसुंधरा राजे, रविंद्र सिंह भाटी और प्रकाश राज समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 Voting: आज सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर हो रही है।

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 09:26 am

Akash Sharma

Lok Sabha Election phase 2 voting

Lok Sabha Election 2024 Voting: आज सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर हो रही है। इन सभी सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने पूरी तैयारी कर ली है। राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने चित्तौड़गढ़ के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वहीं अभिनेता प्रकाश राज ने अपना वोट डाला। केरल के विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन एर्नाकुलम संसदीय क्षेत्र के तहत उत्तरी परवूर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, मेरी युवाओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, ‘लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लोगों से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करें।’ केरल में केंद्रीय मंत्री और एटिंगल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार वी मुरलीधरन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंचे। मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा कि मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए। ये हमारा देश के प्रति कर्तव्य है। मतदान हमारा अधिकार है।

राजस्थान में गरमाया मंगलसूत्र मुद्दा

दूसरे चरण के मतदान पर राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, ‘राजस्थान वीरों की धरती है। इस धरती ने कभी मुगल आक्रांताओं को स्वीकार नहीं किया। इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टीकरण की राजनीति पनप रही है। राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ 25 के 25 कमल खिलेंगे।’

वहीं दूसरी ओर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “किसी को यकीन नहीं था कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह के बयान देंगे कि कांग्रेस वाले संपत्ति इकट्ठा करेंगे, मंगलसूत्र इकट्ठा करेंगे और ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों में बांट देंगे। पहली बार ऐसे बयानों से प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता को बहुत धक्का लगा है। मुझे लगता है कि इस बार राजस्थान में हम डबल डिजिट में सीटें जीतेंगे।’ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, “देश विकास चाहता है इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। ये भी विश्वास है कि राजस्थान में जनता भाजपा को पूरा समर्थन देगी और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी।”
वहीं बाड़मेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने मतदान कर फ़ोटो शेयर करते हुए X पर लिखा एक वोट थार की उन्नति के नाम।

मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए- नारायण मूर्ति

लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने के बाद इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने कहा, ‘हर पांच साल में एक बार हमें अपने संविधान द्वारा दिए गए मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिलता है। आज वह दिन है जब हम सभी को अपनी वोट की शक्ति का इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित होना चाहिए।’

पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है-पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, “पूर्णिया को मैंने अपनी मां के रूप में चुना है। यह आज हॉट सीट क्यों है? क्योंकि यहां के लोगों ने न किसी दल, न पीएम मोदी, न लालू, न नीतीश सिर्फ पप्पू यादव को चुना। जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर लोगों ने मुझे चुना।

Home / National News / Lok Sabha Election 2024 Voting: दूसरे चरण की वोटिंग जारी, नारायण मूर्ति, निर्मला सीतारमण, वसुंधरा राजे, रविंद्र सिंह भाटी और प्रकाश राज समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो