scriptUP Lok Sabha Elections 2024 Phase 2nd Voting: 8 सीटों पर मतदान शुरू, पोलिंग बूथों पर जुटी भीड़, कई जगह EVM खराब | Lok Sabha Election 2024 2nd phase Voting on 8 seats of UP Crowd gathered at polling booths | Patrika News
लखनऊ

UP Lok Sabha Elections 2024 Phase 2nd Voting: 8 सीटों पर मतदान शुरू, पोलिंग बूथों पर जुटी भीड़, कई जगह EVM खराब

UP Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे।

लखनऊApr 26, 2024 / 10:17 am

Anand Shukla

Lok Sabha Election 2024 2nd phase Voting on 8 seats of UP Crowd gathered at polling booths
UP Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की 8 सीटें समेत देश की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (सु.), अलीगढ़ तथा मथुरा आठ सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा। वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाता उमड़ पड़े हैं।
बागपत के सिसाना गांव में बूथ संख्या 275 पर ईवीएम खराब हो गई। बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है। अमीनगर सराय के बूथ संख्या 105 पर करीब 20 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रही। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ठीक कराई।

बागपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कांफ्रेस करके बताया, “दूसरे चरण की आठ सीटों पर कुल एक करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता हैं। इसमें 90 लाख 26 हजार 51 पुरुष मतदाता तथा 77 लाख 50 हजार 356 महिला मतदाता एवं 791 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 

दूसरे चरण में कई दिग्गज में आजमा रहे हैं अपनी किस्मत

दूसरे चरण में यूपी के कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मथुरा से बॉलीवुड अभिनेत्री और मौजूदा बीजेपी सांसद हेमा मालिनी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। मथुरा अकेला संसदी क्षेत्र नहीं है जहां बीजेपी स्टार पावर पर भरोसा कर रही है। मेरठ में पार्टी ने 1987 के धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए मशहूर अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला सपा की सुनीता वर्मा और BSP के देवव्रत त्यागी से होगा।
2019 में बसपा के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले निवर्तमान सांसद कुंवर दानिश अली अमरोहा से अपनी दूसरी जीत की कोशिश कर रहे हैं। दानिश अली इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के कंवर सिंह तंवर और बीएसपी के मुजाहिद हुसैन से है। इस संसदीय क्षेत्र में किसी एक पार्टी की पकड़ नहीं रही है।

Home / Lucknow / UP Lok Sabha Elections 2024 Phase 2nd Voting: 8 सीटों पर मतदान शुरू, पोलिंग बूथों पर जुटी भीड़, कई जगह EVM खराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो