scriptपिछले सात साल के उच्चतम स्तर पर आया सोना, चांदी के दाम में बड़ी कटौती | Gold prices fall on the highest level of last seven years | Patrika News

पिछले सात साल के उच्चतम स्तर पर आया सोना, चांदी के दाम में बड़ी कटौती

Published: Jan 22, 2019 04:38:36 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए चमककर करीब सात साल के उच्चतम स्तर 33,325 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कम होने से चांदी 250 रुपए फिसलकर 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ।

Gold and silver price

पिछले सात साल के उच्चतम स्तर पर आया सोना, चांदी के दाम में बड़ी कटौती

नर्इ दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक जेवराती मांग बढऩे से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए चमककर करीब सात साल के उच्चतम स्तर 33,325 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कम होने से चांदी 250 रुपए फिसलकर 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ।

विदेशी बाजार में सोना आैर चांदी
विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 4.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,283.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.2 डॉलर लुढ़ककर 1,282.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में ब्याज दर स्थिर रखने के फैसले की संभावना से पीली धातु की चमक बढ़ी है, लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूत स्थिति से इसकी बढ़त सीमित रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर चढ़कर 15.29 डॉलर प्रति औंस पर रही।

स्थानीय बाजार में सोना आैर चांदी
वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 125 रुपए की बढ़त के साथ आज 33,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चमककर 33,175 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 25,500 रुपए पर स्थिर रही। चांदी की औद्योगिक मांग घटने से चांदी हाजिर 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। चांदी वायदा भी 265 रुपए की गिरावट के साथ 38,875 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 77 हजार और 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,325
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,175
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,850
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,875
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 77,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 78,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 25,500

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो