scriptLok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting: यूपी में मतदान के बीच कई जगह EVM खराब, सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत | Lok Sabha Election 2024 2nd phase Voting on 8 seats of UP Live update | Patrika News
मेरठ

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting: यूपी में मतदान के बीच कई जगह EVM खराब, सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में हो रहे मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने और मतदान में देरी किए जाने की शिकायतें आना शुरू हो गई है। सपा ने चुनाव आयोग से मतदान में देरी और ईवीएम खराबी की शिकायतें करते हुए जल्द समाधान करने की अपील की है।

मेरठApr 26, 2024 / 10:59 am

Anand Shukla

Lok Sabha Election 2024 2nd phase Voting on 8 seats of UP Live update today
UP Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इसी दौरान EVM खराब होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से मतदान में देरी और ईवीएम खराबी की शिकायतें करते हुए जल्द समाधान और निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।
समाजवादी पार्टी ने कई लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग के दौरान EVM मशीन खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की। सपा ने अपने अधिकारिक ‘X’ अकाउंट पर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 और 7 पर ईवीएम मशीन की खराब से अपनी शिकायतों की शुरुआत की। पार्टी ने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की मांग की।

बागपत में ईवीएम खराब होने की शिकायत की


सपा ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बागपत लोकसभा के छपरौली विधानसभा में असारा गांव में बूथ नंबर 119 पर काफी देर से EVM मशीन खराब होने की सूचना है।” एक दूसरे पोस्ट में सपा ने लिखा, “बागपत लोकसभा के खेकड़ा में जैन इंटर कॉलेज, बूथ संख्या 222 पर 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना, मतदाता हो रहे परेशान। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।”

ईवीएम खराब होने से देरी से शुरू हुआ मतदान

सपा ने अमरोहा लोकसभा के चांदनगर में बूथ संख्या 219 पर 25 मिनट की देरी से शुरू हुआ मतदान का संज्ञान लेकर चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की। हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। 45 मिनट तक मतदाता लाइन में खड़े होकर इंतजार करते रहे। बूथ संख्या 59 देख रहे प्रबंधन तेजपाल ने बताया कि ईवीएम बदलने में 45 मिनट का समय लगा। इसके अलावा गांव अनवरपुर और लाखन मतदान केंद्र पर 15 मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ।

यूपी में सुबह नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत वोट

अलीगढ़ में 9 बजे तक 12.20 प्रतिशत मतदान
अमरोहा में 9 बजे तक 14.32 प्रतिशत मतदान
बागपत में 9 बजे तक 11.00 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर में नौ सुबह बजे तक 11.99 फीसदी वोटिंग
गौतमबुद्धनगर में सुबह नौ बजे 11.57 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद में सुबह नौ बजे तक 10.67 फीसदी मतदान
मथुरा में सुबह नौ बजे तक 10.09 फीसदी मतदान
मेरठ में सुबह 9:00 बजे तक 12.28 फीसदी मतदान 
8 सीटों पर 91 प्रत्याशी ठोक रहे हैं चुनावी ताल
उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिनवा ने बताया, “दूसरे चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। आठ सीटों पर कुल एक करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता हैं। इसमें 90 लाख 26 हजार 51 पुरुष मतदाता तथा 77 लाख 50 हजार 356 महिला मतदाता एवं 791 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।”

Home / Meerut / Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting: यूपी में मतदान के बीच कई जगह EVM खराब, सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो