scriptराजस्थान में दूसरे चरण का मतदान शुरू, रावण बन लोगों के घर-घर आया शख्स क्यों बना चर्चा का विषय, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान शुरू, रावण बन लोगों के घर-घर आया शख्स क्यों बना चर्चा का विषय, देखें तस्वीरें

10 Photos
1 week ago
1/10
लोकतंत्र के उत्सव के दौरान एक अनूठा नज़ारा झालावाड़ लोकसभा सीट पर भी देखने को मिला। यहां रावण के किरदार का रूप धरे एक शख्स ने मोटरसाइकिल से गली-मोहल्ले घूम-घूमकर लोगों से वोट डालने की अपील की।
2/10
रावण बने इस शख्स ने अपने गले पर 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' लिखे संदेश की तख्ती टांग रखी थी।
3/10
इस शख्स ने इसी वेशभूषा में खुद भी मताधिकार का प्रयोग किया। लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने इस शख्स के साथ कई लोगों ने सेल्फी भी खींची।
4/10
लोगों को मतदान केंद्रों तक लाने और मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करवाने के क्रम में एक अनूठी पहल सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के गंगापुर सिटी में देखने को मिली। यहां लॉयंस क्लब की ओर से 'स्याही दिखाएं और गोलगप्पे खाएं' का ऑफर दिया गया।
5/10
विकलांग मोईनुद्दीन ने भाग संख्या 63 पर मत डाला वहीं रटलाई कस्बे के निकट सूरजपुरा निवासी कमलेश लोधा पिता रामप्रसाद लोधा ने पहली बार मतदान किया
6/10
सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के गंगापुर सिटी के एक मतदान केंद्र के नज़दीक चले इस अनूठे ऑफर के दौरान कई मतदाताओं ने चटपटे गोल गप्पों का ज़ायका लिया।
7/10
निवाई में पहली बार के मतदाता एवं दूल्हे को मतदान केंद्र के बाहर प्रमाण पत्र देते।
8/10
सवाई माधोपुर मतदान केंद्र
9/10
राजस्थान के दूसरे चरण के मतदान में बुजुर्गों ने भी बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया।
10/10
मतदाता
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.