scriptहवन और महाआरती से महालक्ष्मी महोत्सव का समापन | Conclusion of the Mahalaxmi Festival with Havan | Patrika News

हवन और महाआरती से महालक्ष्मी महोत्सव का समापन

locationझुंझुनूPublished: Jul 07, 2019 12:32:31 pm

Submitted by:

Datar

चिड़ावा. सनातन आश्रम स्थित महालक्ष्मी धाम में चल रहे प्रथम वार्षिकोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। जिसमें हवन व महाआरती की गई। पं.प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य और आचार्य नरेश जोशी के आचार्यत्व में पं.बालकृष्ण चौरासिया और पं.परशुराम शर्मा ने मंत्रोच्चार किया। मुख्य यजमान पवन शर्मा ढाणीवाला ने पूजन किया।

chirawa news

हवन और महाआरती से महालक्ष्मी महोत्सव का समापन

हवन और महाआरती से महालक्ष्मी महोत्सव का समापन


चिड़ावा. सनातन आश्रम स्थित महालक्ष्मी धाम में चल रहे प्रथम वार्षिकोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। जिसमें हवन व महाआरती की गई। पं.प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य और आचार्य नरेश जोशी के आचार्यत्व में पं.बालकृष्ण चौरासिया और पं.परशुराम शर्मा ने मंत्रोच्चार किया। मुख्य यजमान पवन शर्मा ढाणीवाला ने पूजन किया। पूर्णाहुति में प्रवासी उद्योगपति शिवकुमार पोद्दार, देवकीनंदन कारीवाल, बाबूलाल परसरामपुरिया, शुभकरण खंडेलिया, ओमप्रकाश जैन, ओमप्रकाश शर्मा, बाबूलाल मस्करा, अशोक अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया। हवन के बाद माता महालक्ष्मी की महाआरती की गई। श्रीमहालक्ष्मी महिला सत्संग मंडल की अध्यक्ष द्रोपदी देवी की अगुवाई में भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, दामोदर हिम्मतरामका, व्यवस्था प्रभारी राधेश्याम सेखसरिया, अंजनी तिवाड़ी, महेश पोद्दार, सत्यनारायण चौधरी, हीरालाल चौधरी, मोतीलाल चौधरी, विजय मोदी, अशोक जोशी, गोपाल महमिया, सुरेश शेखावत, वैद्य शंकरलाल ओझा, कै.शंकरलाल महरानिया, राधेश्याम योगी, शुभम पारीक मौजूद थे।
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत


नवलगढ़. अलायन्स क्लब्स डिस्ट्रिक्ट के कार्यकर्ताओं की ओर से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। राणी शक्ति मन्दिर में हुए कार्यक्रम में अलायन्स क्लब के इन्टरनेशनल एडवाइजर डॉ राजेन्द्र शर्मा, संरक्षक कैलाश चोटिया, सचिव रामलाल रोलन, राजेश शाह, भवानी शंकर चेजारा, प्रतीक शर्मा, राकेश शर्मा आदि ने यात्रा पर जाने वाले नथमल शर्मा, लालचन्द शर्मा, रतनलाल शर्मा, लखु चेजारा, कालू भादुपोता, पपु शर्मा, भानुप्रकाश छापोला आदि श्रद्धालुओं को माल्यार्पण कर यात्रा के लिए रवाना किया।
बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव कल


मंडावा. ग्राम पंचायत नूआं के कमल नगर (नौजी की ढ़ाणी) में आठ जुलाई को श्री बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। बजंरगलाल धाभाई ने बताया कि आठ जुलाई को भजन संध्या ,नौ जुलाई को सुबह सवा नौ बजे प्रसाद वितरण होगा।
बाय में भागवत कथा आठ से


नवलगढ़.गांव बाय में कोठी वाले बालाजी मंदिर में सोमवार से गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्रीमदभागवत कथा शुरू होगी। कथा वाचन महंत गोविंददास करेंगे। गांव के बलराम पूनिया ने बताया कि सात दिन तक चलने वाली भागवत कथा से पहले कलश यात्रा व पूजन होगा। कलश यात्रा बाग वाले बालाजी से शुरू होकर कथा स्थल कोठी वाले बालाजी मंदिर तक जाएगी।

खाजपुर नया में फौजी ने भाई की स्मृति में लगाया वाटर कूलर


बगड़. निकटवर्ती गांव खाजपुर नया में अपने भाई की स्मृति में वाटर कूलर लगाकर पौधारोपण किया गया। सूबेदार चंदन सिंह ने अपने भाई जयपालसिंह की स्मृति में ठाकुरजी के मंदिर के पास वाटर कूलर लगवाया। गांव की सबसे बुजुर्ग 95 वर्ष की महिला मंगी देवी ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया। चंदन सिंह ने गांव में सांड की प्रतिमा व मंदिर का निर्माण भी करवाया है। शेर ङ्क्षसह जांगिड़ व बस्तीराम के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भागीरथ बुडानिया, वीरेन्द्र, अनिल, प्रेमप्रकाश, महेश टांडी, दाराङ्क्षसह, हरिराम, पवन व मुकेश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
गुढागौडज़ी में बालाजी मंदिर का शिलान्यास


गुढागौडज़ी. कस्बे की भैरू कॉलोनी में शनिवार को झरने वाले बालाजी मंदिर का शिलान्यास किया गया। श्रीराम कांटीवाल ने बताया कि भैरू कॉलोनी में पहाड़ी के पास बनने वाले मंदिर की नींव पुजारी महावीर प्रसाद द्वारा सुबह सवा नौ बजे लगाई गई।
jhunjhunu news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो