scriptरोती-बिलखती लावारिस हालत में तीन माह की बच्ची मिलने से फैली सनसनी | Heirless child found near station | Patrika News

रोती-बिलखती लावारिस हालत में तीन माह की बच्ची मिलने से फैली सनसनी

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 18, 2018 07:45:30 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– पुलिस बच्ची की मां की तलाश में जुटी

रोती-बिलखती लावारिस हालत में तीन माह की बच्ची मिलने से फैली सनसनी

रोती-बिलखती लावारिस हालत में तीन माह की बच्ची मिलने से फैली सनसनी

जांजगीर-चांपा. निर्मोही मां अपने तीन माह के कलेजे के टुकड़े को स्टेशन के करीब केबिन के पास रोता बिलखता छोड़ गई। मासूम को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल डायल 112 को कॉल कर बुलाया और बीडीएम अस्पताल में सुरक्षित रखे थे। कुछ देर बाद बीडीएम अस्पताल प्रबंधन ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मासूम एकदम स्वस्थ है। इधर पुलिस निर्मोही मां की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी मां ने बच्ची को जन्म तो दे दिया है उसका लालन-पालन करने में दिक्कतें हुई होगी। इसके चलते उसे लावारिश हालत में छोड़कर चली गई।
यह भी पढ़ें
यहां से मिला शराब का जखीरा, घटना के बाद से टेंट व्यवसायी फरार, अंतिम समय में चुनाव माहौल को बदलने की थी तैयारी

चांपा में रविवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्टेशन से कुछ दूर केबिन के पास एक मासूम रोती बिलखती पड़ी रही। मासूम तकरीबन ढाई-तीन माह की है। लाल कलर की फ्रॉक पहनी बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है। वह लावारिश हालत में पड़ी थी। वह चीख पुकार कर रो रही थी, तभी कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने डायल 112 को कॉल कर बुलाया और मासूम को कुछ देर तक बीडीएम में रखा गया। फिर उसे जिला अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र में स्टॉफ नर्सेस के देखरेख में रखा गया है।

किसी मां ने मासूम को स्टेशन के पास स्थित केबिन में छोड़कर चली गई है। मासूम को जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र भिजवाया गया है। मां की तलाश की जा रही है- राजेश चौधरी, टीआई चांपा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो