scriptजवानों ने दिया स्वच्छता का संदेश | The soldiers gave the message of cleanliness | Patrika News

जवानों ने दिया स्वच्छता का संदेश

locationजालोरPublished: Sep 16, 2019 10:59:25 am

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

The soldiers gave the message of cleanliness

The soldiers gave the message of cleanliness

सांचौर(जालोर)पैरामिलीट्री फोर्सेज के जवानों की ओर से महात्मा गांधी के 150वें जयंती समारोह को लेकर निकाली जा रही साइकिल संदेश यात्रा का शनिवार को रात्रि विश्राम के बाद डेडवा स्थित ग्लोबल कॉलेज से बीएसएफ के नरेन्द्र चतुर्वेदी कमांडेंट 50वीं बटालियन, प्रदीप कुमार शर्मा कंमाडेंट 115वीं बटालियन, अखिलेश तिवारी कमांडेंट 109 वीं बटालियन, आलोक भूषण द्वितीय कमांड अधिकारी, राकेश कुमार द्वितीय कमांड अधिकारी, गोविन्दसिंह राठौड़ डिप्टी कमाडेंट, हिमान्द्रा उडेरिया डिप्टी कमांडेट, राव मोहनसिंह व हुकमाराम बिश्नोई ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सैना के जवानों का मंगल तिलक कर उन्हें रवाना किया गया। इस मौके बीएसएफ 150वीं बटालियन के कमाडेंट प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि देश के प्रति राष्ट्र भावना का विकास व हर युवा के मन में देश के प्रति स्वयं की जिम्मेदारी को पैदा करना होगा। उन्होंने कहा कि बीएसफ इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हर वर्ष करेगा। जिससे राष्ट्रीय गतिविधियां व देशभक्ति के साथ-साथ सामाजिक सौहाद्र्र की भावना का विकास हो। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता मिशन व नशा मुक्ति का संदेश इस साइकिल यात्रा के माध्यम से देने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशावृत्ति देश को खोखला कर देगी। ऐसे में समय रहते हमें युवाओ को इस बुराई से दूर रखना होगा। उन्होंने कहा कि 500 जवानों की साइकिल यात्रा को देशभर के लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता व प्रशासन द्वारा किए गए सहयोग के लिये आभार जताया। इस अवसर पर सांचौर कार्यवाहक एसडीएम पीताम्बरदास राठी व जसवन्तसिंह भाटी सहित कई जने मौजूद थे।
प्रशासन रहा मुस्तैद
पैरामिलीट्री फोर्सेज के जवानों का शनिवार रात्रि को ठहराव डेडवा स्थित ग्लोबल कॉलेज, बाबा रामदेव मंदिर माखुपुरा, पाŸवशान्तिधाम प्रतापपुरा में किया गया। इस दौरान प्रशासन ने ठहरने की पूर्ण व्यवस्था की। इस मौके कार्यवाहक एसडीएम राठी, सांचौर बीडीओ तुलछाराम पुरोहित, सांचौर नगरपालिका ईओ सोनाराम पुरोहित, पालिका चेयरमैन नीता मेघवाल व चितलवाना बीडीओ डॉ. जगदीश बिश्नोई सहित प्रशासनिक अधिकारी रातभर व्यवस्थाओं में लगे रहे।
साइकिल यात्रा का जगह-जगह स्वागत
चितलवाना. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मशति महोत्सव को लेकर गुजरात के पोरबंदर से भारत भ्रमण के लिए रवाना हुईबीएसएफ जवानों की साइकिल संदेश यात्रा ने शनिवार को राजस्थान के बोर्डर एरिया में प्रवेश किया। जिसमें 500 पैरामिलीट्री जवानों की ओर से नशामुक्ति, स्वच्छता व अंहिसा संदेश दिया जा रहा है। शनिवार को जवानों ने रात्रि विश्राम ग्लोबल महाविद्यालय डेडवा व ऑक्सफोर्ड महाविद्यालय परावा में किया। ग्लोबल महाविद्यालय में विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने जवानों का माला व गुलाल सहित देशभक्ति के जयकारों से जोरदार स्वागत किया। साथ ही पुष्पवर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ अगुवानी की। वहीं प्रशासन की ओर से हाइवे पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता बंदोबस्त किया गया। इस दौरान बीएसएफ के जवान भी अद्भुत स्वागत से उत्साहित नजर आए। लोगों ने देशभक्ति गीतों, स्लोगान व तिरंगे झंडे लहराकर वातावरण में जोश भर दिया। इस मौके युवाओं ने जवानों के साथ सेल्फी भी ली। अगले दिन रविवार सुबह जवानों की यात्रा के सिवाड़ा पहुंचने पर व्यापार मंडल ने भी गर्मजोशी से स्वागत कर भारतमाता के जयकारे लगाए।
इस अवसर पर सिवाड़ा व्यापार मंडल के भंवरलाल कुराड़ा, कृष्णकुमार देवासी, दिनेश साऊ, राजूराम साऊ, दीपाराम गोदारा, सुमेर शर्मा, भैराराम साऊ, पारस शर्मा, गणपत गर्ग, छोगाराम परावा, नरेश विश्नोई, ओमप्रकाश खिचड़ धोरीमन्ना, चम्पालाल सुथार, दिलीप शर्मा, सवाई शर्मा, प्रकाश ब्राह्मण, सुजानाराम जांगु पव विक्रम गोदारा सहित कई व्यापारी लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो