scriptISSF World Cup : राजस्थान की बेटी अपूर्वी ने फिर बढ़ाया ‘देश का मान’, साल में दूसरी बार जीता स्वर्ण पदक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड | ISSF World Shooting Championships : Jaipur's Apurvi chandela Won Gold | Patrika News

ISSF World Cup : राजस्थान की बेटी अपूर्वी ने फिर बढ़ाया ‘देश का मान’, साल में दूसरी बार जीता स्वर्ण पदक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

locationजयपुरPublished: May 26, 2019 09:56:20 pm

Submitted by:

rohit sharma

ISSF World Cup 2019 : राजस्थान की बेटी अपूर्वी ने फिर बढ़ाया ‘देश का मान’, साल में दूसरी बार जीता स्वर्ण पदक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जयपुर।

बेटियां बेटों से कहीं पर भी कम नहीं है ये आज एक बार फिर साबित कर दिया राजस्थान की बेटी अपूर्वी चंदेला ने। जर्मनी में चल रहे ISSF world cup 2019 में जयपुर की बेटी व भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। विश्व कप अव्वल रहने का ये रिकॉर्ड अपूर्वी ने दोबारा कायम किया है।
इससे पहले भारतीय निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला ( Apurvi Chandela ) ने नई दिल्ली में जारी ISSF निशानेबाजी वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया था। अपूर्वी के नाम 10 मीटर एयर राइफल कैटेगिरी में दुनिया की नंबर 1 निशानेबाज का रिकॉर्ड है। इस साल फरवरी में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 252.9 वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
यह पहली बार ही नहीं है कि अपूर्वी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। साल 2018 में shooter apurvi chandela जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों में कांस्य पदक पर निशाना लगा देश को गर्व महसूस करवा चुकी हैं। अपूर्वी चंदेला ने 18वें एशियाई खेलों में निशानेबाज़ी में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में न सिर्फ कांस्य पदक जीता बल्कि इन खेलों में भारत का पदक खाता भी खोला। अपूर्वी ने साल 2015 में चांगवोन में हुए ISFF वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था साथ ही 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो