scriptप्रारम्भिक स्कूलों में शिक्षकों के 8,200 पद बढ़ाए, अब 105 बच्चों पर लगेंगे शारीरिक शिक्षक | Department of primary education : increase teacher's posts | Patrika News
जयपुर

प्रारम्भिक स्कूलों में शिक्षकों के 8,200 पद बढ़ाए, अब 105 बच्चों पर लगेंगे शारीरिक शिक्षक

Education news : शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasara ) ने दी जानकारी, उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों के एक-एक पद बढ़ाए जाएंगे

जयपुरJul 03, 2019 / 08:16 pm

Deepshikha Vashista

photo

प्रारम्भिक स्कूलों में शिक्षकों के 8,200 पद बढ़ाए, अब 105 बच्चों पर लगेंगे शारीरिक शिक्षक

जयपुर. राज्य सरकार ने प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ( Department of Primary Education ) में शिक्षकों के 8,200 पदों ( Increase 8,200 Posts Of Teacher’s ) की वृद्धि की है। इसी तरह शारीरिक शिक्षकों ( Physical Teachers ) के भी 1100 पद बढ़ाए गए है। यह जानकारी मंगलवार को शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ( Education Minister Govind Singh Dotasara ) ने दी।
गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि स्टाफिंग पैटर्न के अंतर्गत चार हजार शिक्षकों के पदों की वास्तविक कैटगरी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 2016 के बाद प्रारंभिक शिक्षा का स्टाफिंग पैटर्न का कार्य बकाया चला रहा था, उसे पूरा कर लिया गया है।वहीं अब उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों के एक-एक पद बढ़ाए जाएंगे।
105 विद्यार्थी पर होगा अब एक शारीरिक शिक्षक

डोटासरा ने बताया कि पूर्व में 120 विद्यार्थियों पर एक शारीरिक शिक्षक लगाए जाने का प्रावधान था, इसमें बदलाव किया गया है। अब जहां 105 विद्यार्थी होंगे, वहां पर भी एक शारीरिक शिक्षक लगाया जाएगा।
तृतीय भाषा अध्ययन के लिए अलग से पद

कक्षा 6 से 8 में तृतीय भाषा का अध्ययन कराने के लिए अलग से पद स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, जहां पर 4 विशेष बच्चे होंगे, वहां पर प्राथमिकता से एक विशेेष शिक्षक लगाया जाएगा

Home / Jaipur / प्रारम्भिक स्कूलों में शिक्षकों के 8,200 पद बढ़ाए, अब 105 बच्चों पर लगेंगे शारीरिक शिक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो