scriptपुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा अवैध शराब का जखीरा | illegal liquer found in car | Patrika News

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

locationजबलपुरPublished: Jan 12, 2019 04:00:27 pm

Submitted by:

Lalit kostha

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

Police raided and seized liquor

Police raided and seized liquor

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह ( द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब ,अवैध हथियार, अवैध उत्खनन के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

news facts

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
ओमनी वैन में अवैध रूप से ले जायी जा रही थी शराब
24 पेटी देशी शराब कीमती 86 हजार रूपये की ओमनी वैन सहित जप्त

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक कुमार शुक्ला , अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है।

एसडीओपी पाटन श्री एस.एन. पाठक ने बताया कि आज दिनॉक 12-1-19 को रात्रि लगभग 00-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर की तरफ से एक सफेद रंग की मारूति ओमनी में भारी मात्रा में शराब पाटन की ओर ले जायी जा रही हैं, सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से उडना सडक के पास घेराबंदी की गयी , रात लगभग 1 बजे मुखबिर के बतायेनुसार सफेद रंग की ओमती मारूति वैन आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया, मारूति वैन मे 2 लोग सवार थे, नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अंकित चौधरी पिता रमेश चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी रामहरक का बगीचा, कुचाबंधिया मोहल्ला बताया तभी दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया, जिसका नाम पता पूछने पर अंकित चौधरी ने शुभम मराठा, निवासी रामहरक का बगीचा बताया।

मारूति ओमती क्रमांक एमपी 20 बीए 5846 की तलाशी ली गयी, तो पिछले हिस्से में खाखी रंग के 24 कार्टून एवं 1 कार्टून खुला हुआ, रखे हुये मिले, प्रत्येक कार्टून मे 50-50 पाव के देशी शराब के पाव भरे हुये थे, जिसकी कीमत लगभग 86 हजार रूपये है मय ओमनी वैन के जप्त करते हुये आरोपी अंकित चौधरी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियो के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार शुभम मराठा की सरगर्मी से तलाश जारी है। पकडे गये आरोपी अंकित चौधरी से उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी पाटन श्री गिरीश धुर्वे, पी.एस.आई. धर्मेन्द्र शर्मा, आरक्षक दीपचंद , मुकेश पटेल, गनपत, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह , द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो