scriptMP Election : सबसे ज्यादा किन्नर मतदाता इस शहर में डालेंगे वोट | most of transgender vote in election in indore | Patrika News

MP Election : सबसे ज्यादा किन्नर मतदाता इस शहर में डालेंगे वोट

locationइंदौरPublished: Oct 11, 2018 11:27:15 am

Submitted by:

amit mandloi

सबसे ज्यादा किन्नर मतदाता इस शहर में डालेंगे वोट

kinnar

MP Election : सबसे ज्यादा किन्नर मतदाता इस शहर में डालेंगे वोट

इंदौर. राजनीतिक तौर पर प्रदेश में अपनी पकड़ रखने वाले इंदौर में थर्डजेंडर (किन्नर) के वोट भी सबसे ज्यादा हैं। इंदौर की 9 विधानसभा सीटों पर 180 किन्नरों के वोट हैं, जो कि प्रदेश के 52 जिलों में सबसे ज्यादा हैं। देवास जिले में 24, आलीराजपुर में 5, झाबुआ में 16 और धार में 41 किन्नर हैं। किन्नरों के वोट वैसे तो दो विधानसभा क्षेत्रों इंदौर-3 और इंदौर-2 में ही माने जाते थे, लेकिन इनकी मतदाता सूची में अलग से पहचान होने के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में इनके वोट सामने आए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए तैयार सूची में इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा में किन्नरों के वोट हैं। इंदौर के 24 लाख 73 हजार 263 मतदाताओं में किन्नरों (बृहन्नला) के वोट महज 180 हैं, लेकिन ये इंदौर की सभी सीटों में फैले हुए हैं।
भोपाल नंबर 2 पर

इंदौर के बाद प्रदेश में भोपाल जिला है। भोपाल में किन्नरों की संख्या 140 के लगभग है। भोपाल की सात विधानसभा सीटों में से इनके सबसे ज्यादा वोट भोपाल मध्य क्षेत्र में है। यहां पर किन्नरों के 94 वोट हैं।
विधानसभावार किन्नर मतदाता

देपालपुर- 09
इंदौर 01- 16
इंदौर 02- 26
इंदौर 03- 32
इंदौर 04- 17
इंदौर05- 28
महू -09
राऊ – 30
सांवेर- 13

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो