scriptRajasthan Lok Sabha 2nd Phase Voting Live : 13 सीटों 1 बजे तक 40.39% मतदान, बाड़मेर सबसे आगे | Rajasthan Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Voting Live | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Lok Sabha 2nd Phase Voting Live : 13 सीटों 1 बजे तक 40.39% मतदान, बाड़मेर सबसे आगे

13 लोकसभा सीटों पर कुल 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 मतदाता 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटिंग के दौरान कानून-व्यवस्था के लिए 85 हजार पुलिस के जवानों को तैनात किया है।

जयपुरApr 26, 2024 / 02:09 pm

Anil Prajapat

Lok Sabha Election 2024 : जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। दोपहर एक बजे तक राजस्थान में 40.39% मतदान हो चुका है। वहीं, सबसे हॉट सीट माने जाने वाली बाड़मेर में अब तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान की 13 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 40.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। अजमेर में 35.77, पाली में 36.59, जोधपुर में 39.90, बाड़मेर में 47.48, जालोर में 41.47, उदयपुर में 41.32, बांसवाड़ा में 46.53, चित्तौड़गढ़ में 40.50, राजसमंद में 36.88, भीलवाड़ा में 37.01, कोटा में 42.51 और झालावाड़-बारां में 44.20 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
13 लोकसभा सीटों पर कुल 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 मतदाता 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में सात सीटों पर सांसद और तीन पर विधायक चुनाव लड़ रहे हैं। 7 सांसदों में 2 केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, गजेन्द्र सिंह शेखावत और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। तीन विधायक भी मैदान में डटे हैं। दूसरे चरण में 11 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। वहीं, 2 लोकसभा सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है।

इन नेताओं से सुबह-सुबह डाला वोट

वोटिंग शुरू होते ही वोटर्स के साथ-साथ प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह सबसे पहले बालोतरा के गांधीपुरा स्कूल में बूथ संख्या 107 पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने वोट डाला तो बागीदौरा में बीजेपी उम्मीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने वोट डाला। कोटा में मंत्री मदन दिलावर भी सुबह-सुबह वोटिंग के लिए पहुंचे। इसके अलावा प्रतापगढ़ के गोपालपुरा गांव में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने पत्नी के साथ मतदान किया।

इन सीटों पर हो रही वोटिंग

दूसरे चरण में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, कोटा, झालावाड़-बारां, चित्तौड़गढ, उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, पाली, जालोर-सिरोही, बाड़मेर, भीलवाड़ा, जोधपुर और राजसमंद लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है।

वोटिंग के दौरान ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था

वोटिंग के दौरान कानून-व्यवस्था के लिए 85 हजार पुलिस के जवानों को तैनात किया है। इसके अलावा केन्द्रीय सशस्त्र बल और विशेष सशस्त्र बल की 175 कम्पनियां, राजस्थान शहरी-ग्रामीण होमगार्ड के 18400 जवान और बोर्डर होमगार्ड के 1600 जवानों को फील्ड में लगाया गया है।

अंतरराज्यीय सीमाओं पर सीसीटीवी से मॉनिटरिंग

डीजीपी साहू ने बताया कि सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात से लगने वाली राजस्थान की सीमाओं को सील करते हुए चैक पोस्ट स्थापित की है। इन चैक पोस्ट पर 5 पुलिसकर्मी एवं 5 होम गार्ड के जवान सीसीटीवी कैमरों और वीडियोग्राफी के जरिए राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

Home / Jaipur / Rajasthan Lok Sabha 2nd Phase Voting Live : 13 सीटों 1 बजे तक 40.39% मतदान, बाड़मेर सबसे आगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो