scriptग्रामीणों को बताए हाथ धोने के छह आसान चरण, स्वच्छता की दी सीख | Six easy steps for handing down the villagers | Patrika News
गुना

ग्रामीणों को बताए हाथ धोने के छह आसान चरण, स्वच्छता की दी सीख

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामनेर में ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस मनाया गया

गुनाOct 15, 2018 / 10:58 pm

chandan singh rajput

patrika news

Raghogarh Global Handswashing Day was celebrated at Jamnar Primary Health Center. During this, Dr. Devendra Soni, the in-charge of the organization, explained the process of hand washing staff and villagers in 6 easy steps. Dr. Soni said that the campaign to encourage and organize people to improve the habit of hand washing is being undertaken.

राघौगढ़. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामनेर में ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्था प्रभारी डॉ. देवेंद्र सोनी द्वारा स्टाफ एवं ग्रामवासियों को हाथ धोने की प्रक्रिया 6 आसान चरणों में समझाईश गई। डॉ. सोनी ने बताया कि लोगों को हाथ धोने की आदतें सुधारने के लिए प्रोत्साहित करने और संगठित करने अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सुरक्षित पेयजल स्त्रोत का उपयोग करने से, सुरक्षित खाद्य पदार्थ से एवं ठीक तरह से हाथ धोने से बीमारियों से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि दिनचर्या के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं पर साबुन से हाथ धोना भी शामिल है। इस मौके पर रामजीलाल गुर्जर, विद्या सर्वे, गोरेलाल, जितेंद्र बुनकर एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

स्वच्छ न रहने से बीमार हो सकता है शरीर, हाथ धोने की सीख दी
धरनावदा. शासकीय माध्यमिक विद्यालय बालाभेंट में हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों को साफ-सफाई और नियमित रूप से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान बच्चों को धुलाई के तरीके बताए गए। साथ ही हाथ न होने की स्थिति में होने वाली बीमारियों का भी जानकारी दी गई। शिक्षकों ने बताया कि रोजाना नियमित हाथ धोने से बीमारियों का प्रकोप लगभग समाप्त हो जाता है।
कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि धाकड़ और नवयुवा मित्र मंडल, नेहरू युवा केंद्र के अध्यक्ष राम अवतार धाकड़, गौतम, अरविंद, गोलू, अमोल, उदय सिंह, जुगल किशोर, राहुल सूर्य और शासकीय माध्यमिक विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। इसमें प्रधान अध्यापक सकलराम एवं ताराचंद कमल, कालूराम आदि मौजूद रहे।
स्टंट से जान खतरे में डाल रहे हैं युवा
गुना. शहर की नवीन टेकरी पर वाहनों से स्टंट कर रहे युवा अपनी और राहगीर दोनों की जान खतरे में डाल रहे हैं। देर शाम होते ही ये युवा अपनी बाईक और कार लेकर यहां पहुंच जाते हैं और स्टंट का सिलसिला शुरु हो जाता है। खास बात यह है कि मोटरसाइकिल के अलावा अब कारों के माध्यम से भी स्टंट किए जाने लगे हैं। इसकी वजह से यहां सैर करने आने वाले लोगों को परेशानी होने लगी है।

Home / Guna / ग्रामीणों को बताए हाथ धोने के छह आसान चरण, स्वच्छता की दी सीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो