scriptअगर आधार कार्ड में है कुछ गलती, तो घर बैठे ऐसे करें सुधार | You can correct your Aadhar by following these steps | Patrika News

अगर आधार कार्ड में है कुछ गलती, तो घर बैठे ऐसे करें सुधार

locationनई दिल्लीPublished: Sep 05, 2017 11:10:00 am

Submitted by:

manish ranjan

अब घर बैठे इन तरीको से करें अपने आधार कार्ड की गलती को सुधार। 

Aadhar
नई दिल्ली। मौजूदा दौर में आधार कार्ड जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। यह करीब करीब हर जगह अनिवार्य हो चुका है। ऐसे आपने आधार कार्ड बनवा रखा है, लेकिन उसमें कुछ गलतियां है, मसलन आपका नाम या घर का पता सही नहीं है। लेकिन इसे बदलवाने के लिए आपके पास ऑफिस के चक्कर लगाने का समय नही है तो चिंता की कोई बात नहीं। अब आपको आधार कार्ड में करेक्शन कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं हैं। हम आपको ऐसे 6 स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड की गलतियों को ठीक कर सकते हैं।
पहला स्टेप – आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए अपने उस मोबाइल नंबर को अपने पास रखें जिससे आपका आधार लिंक है, क्योंकि अपडेशन के दौरान मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। आप अपने नाम, पता, जेंडर (लिंग), जन्म तारीख, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.
दूसरा स्टेप – आधार कार्ड की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाएं। वहां जाकर सेल्फ सर्विस पोर्टल वाले लिंक पर क्लिक करें। वहां आपको आधार अपडेट डिटेल वाला कॉलम दिखेगा उस पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप – यहां अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद आपको रजिस्टर नंबर पर वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। इसके बाद ओटीपी डालकर लॉग इन कर अपडेट पोर्टल पर जाएं।

चौथा स्टेप – अब ‘डेटा अपडेट रिक्वेस्ट’ वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप उस विकल्प को चुनें जिसे अपडेट/सुधारना चाहते हैं। आप चाहें तो सारे विकल्प को अपडेट कर सकते हैं। विकल्प चुनने के बाद आधार अपडेट फॉर्म खुल जाएगा. यहां पर आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से जानकारी में बदलाव कर सकते हैं।

पांचवा स्टेप – नाम और पते की जानकारी वाले लिंक के बाद अपनी दी गई नई जानकारी को दोबारा जांच कर लें। इसके बाद सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट पर क्लिक कर करें।


छठा स्टेप – अब जिस जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं तो उससे संबंधित कागज़ात भी आपको देने होंगे। ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और जेंडर (लिंग) में बदलाव करने के लिए किसी कागज़ात की ज़रूरत नहीं है। लेकिन नाम, जन्म तिथि और पते में बदलाव के लिए आपको इससे संबंधित डॉक्यूमेंट देना होगा। ये डॉक्यूमेंट मान्य हैं- पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन/ पीडीएस फोटो कार्ड वगैरह। जानकारी अपडेट करने के बाद आपको सबमिट करना होगा। इसके बाद आपके पास अपडेट रिक्वेस्ट नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिससे आप अपने रिक्वेस्ट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो