scriptपटरी टूटने से रफ्तार पर लगा ब्रेक, कई एक्स्प्रेस ट्रेन बुरी तरह प्रभावित, यात्री बेहाल | Rail Track broken in Etawah | Patrika News
इटावा

पटरी टूटने से रफ्तार पर लगा ब्रेक, कई एक्स्प्रेस ट्रेन बुरी तरह प्रभावित, यात्री बेहाल

सर्दी की शुरुआत होते ही रेल पटरियों का चटकना शुरू हो गया है…

इटावाNov 08, 2018 / 11:38 am

नितिन श्रीवास्तव

Rail Track broken in Etawah

पटरी टूटने से रफ्तार पर लगा ब्रेक, कई एक्स्प्रेस ट्रेन बुरी तरह प्रभावित, यात्री बेहाल

इटावा. सर्दी की शुरुआत होते ही रेल पटरियों का चटकना शुरू हो गया है। देश के सबसे अहम माने जाने वाले दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग की अपलाइन पर बलरई रेलवे स्टेशन के पास पटरी टूटने से रेलवे में हड़कंप मच गया। रेल पटरी टूटने के कारण अपलाइन पर दिल्ली की ओर जाने वाली सभी यात्री और मालगाडियों की रफ्तार घटाकर मात्र 20 किलोमीटर/घंटा करने के निर्देश सभी गाडियों के चालकों को दिए गए हैं।
टला बड़ा हादसा

इटावा जंक्शन स्टेशन अधीक्षक पूरन मल मीना ने बताया कि तड़के करीब पांच बजे के आसपास रेल पटरी टूटी मिलने के बाद रेल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी दिखाए हुए है। पांच इंच रेल पटरी टूटी मिली है। रेल पटरी टूटने की जानकारी समय से मिलने के चलते बड़ा हादसा टल गया। रेल पटरी टूटने का यह वाक्या खंभा नंबर 1186 के 20/22 के बीच घटा है। पटरी टूटने से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया। दर्जनों महत्वपूर्ण रेल गाड़ियों की स्पीड को रेल हादसा टालने के इरादे से कम करके चलाया जा रहा है।
राजधानी एक्सप्रेस प्रभावित

रेल यातायात प्रभावित होने के चलते पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाली पांच महत्वपूर्ण राजधानी एक्सप्रेस प्रभावित हुईं। यह सभी ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली जाती हैं, लेकिन इस टूटी हुई रेल पटरी के कारण इनकी भी रफतार मंद पड़ गई। उन्होंने बताया कि रेल विभाग की निर्माण इकाई के अधिकारी टूटी हुई रेल पटरी दुरुस्त करा रहे हैं। जल्द ही काम पूरी करा लिया जाएगा।

Home / Etawah / पटरी टूटने से रफ्तार पर लगा ब्रेक, कई एक्स्प्रेस ट्रेन बुरी तरह प्रभावित, यात्री बेहाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो