scriptरोके कोयले के डम्पर | Stop dumper coal | Patrika News
छिंदवाड़ा

रोके कोयले के डम्पर

जांच के दौरान पकड़े गए तीन डम्परों को अंबाड़ा पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया।

छिंदवाड़ाNov 16, 2018 / 05:26 pm

Sanjay Kumar Dandale

send minig

DUMPER

गुड़ी अंबाड़ा. उप क्षेत्र अंबाड़ा की खदानों से निकलने वाले ओवरलोड व तेज रफ्तार डम्परों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी जुन्नारदेव प्रतीक्षा सिंह मार्को ने चालानी कार्रवाई की। जांच के दौरान पकड़े गए तीन डम्परों को अंबाड़ा पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया।
ज्ञात हो कि उपक्षेत्र अंबाड़ा के अंतर्गत संचालित कोयले की भूमिगत एवं ओपन कास्ट खदान से कोयला भरकर निकलने वाले डम्पर ओवरलोड रहते हैं, इसससे इन डम्पर से गिरने वाले कोयले से क्षेत्र में कई ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। इसके अलावा तेज रफ्तार ट्रकों की वजह से कई ग्रामीण इनकी चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं। खदान से निकलने वाले ओवरलोड एवं तेज रफ्तार ट्रक एवं डंपर पर कार्रवाई को लेकर ग्रामीण कई मर्तबा शिकायत कर चके हैं, जिसको लेकर थाना प्रभारी जुन्नारदेव ने खदान से कोयला भरकर ले जा रहे सलूजा कंपनी के तीन डंपर को जमकुंडा के पास रोककर चालानी कार्रवाई की। इन डंपरों को अंबाड़ा चौकी मे खड़ा करवाया गया। इसकी वजह से अन्य वाहन चालकों में हड़कंप है।

Home / Chhindwara / रोके कोयले के डम्पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो