scriptजिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण, दी विधिक साक्षरता की जानकारी | District and Sessions Judge inspected District Jail, gave information | Patrika News
छतरपुर

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण, दी विधिक साक्षरता की जानकारी

बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण व बंदियों की उचित व्यवस्था की देखरेख की गई।

छतरपुरOct 18, 2019 / 12:46 pm

Unnat Pachauri

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण, दी विधिक साक्षरता की जानकारी,जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण, दी विधिक साक्षरता की जानकारी

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण, दी विधिक साक्षरता की जानकारी,जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण, दी विधिक साक्षरता की जानकारी

छतरपुर। जिला जेल छतरपुर में विधिक साक्षरता शिविर व जेल में निरुद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण व बंदियों की उचित व्यवस्था की देखरेख की गई। इस अवसर पर जिले के जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण कुमार शर्मा, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण व एडीजे प्रशांत निगम की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर और बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। एडवोकेट वशिष्ठ नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार शर्मा विधिक साक्षरता शिविर के अंतर्गत निरुद्ध बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का निराकरण व उनके उपायों की जानकारी दी। इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश की निगरानी में बंधियों के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सा सहायता के लिए डॉ. आरपी गुप्ता के माध्यम से कराई गई। इस अवसर पर न्यायधीश गणों के द्वारा प्ली बारगनिंग के माध्यम से प्रकरणों को निपटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए भी आह्वान किया और ऐसे राजीनामा योग्य प्रकरण जिनमें निराकरण हो सकता है ऐसे प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निपटाया जा सकता है। इस संबंध में भी निरुद्ध बंदियों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही विचाराधीन बंदियों को आगामी लोक अदालत के माध्यम से निराकृत के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर महिला बंदियों के स्वास्थ्य रहन सहन व खानपान की उचित व्यवस्था की जानकारी भी ली गई और महिला बंदियों को उनके कानूनी अधिकार और लोक अदालत से निराकृत प्रकरणों की जानकारी भी दी गई। वहीं इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार शर्मा व एडीजे प्रशांत निगम सहित न्यायाधीशों के द्वारा जेल व्यवस्था में वीसी रूम जिसमें जेल से न्यायालय व अन्य जिले के न्यायालय के अपराधियों की पेशी होती है, जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक, इसमें पीएलबी दिव्यांश कार्य कर रहे हैं इस लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया। उसके साथ ही बंदियों के लिए जिला जेल में खाने पीने की व्यवस्था शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की निगरानी भी की गई। जेल में उपलब्ध डॉ. आरपी गुप्ता के द्वारा न्यायाधीशों की निगरानी में निरुद्ध कैदियों का निरीक्षण भी किया गया। इसके साथ ही कैदियों की गंभीर बीमारी के लिए जिला चिकित्सालय में भेजे जाने के लिए भी न्यायाधीशों ने कहा इस अवसर पर रजिस्ट्रार जिला न्यायालय एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार संखवार, जेल चिकित्सक डॉ. आरपी गुप्ता, जेल अधीक्षक राम शिरोमणि पांडेय, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में जेल में उपस्थित कैदी मौजूद रहे।

Home / Chhatarpur / जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण, दी विधिक साक्षरता की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो