scriptrajasthan election 2018 सीवरेज और सड़क बड़ा मुद्दा, जन एजेंडा में हो शामिल | Sewerage and road big issues, involvement in public agenda | Patrika News

rajasthan election 2018 सीवरेज और सड़क बड़ा मुद्दा, जन एजेंडा में हो शामिल

locationबाड़मेरPublished: Nov 12, 2018 09:21:40 pm

Submitted by:

Moola Ram

-उच्च शिक्षा, खेल व पर्यटन को प्रत्याशी एजेंडे में दें स्थान
 

Sewerage and road big issues, involvement in public agenda

Sewerage and road big issues, involvement in public agenda

बाड़मेर. पत्रिका जन एजेंडा मीटिंग में सोमवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों, प्रमुख दलों के पदाधिकारियों व चेंजमेकर्स के साथ हुए संवाद में लोगों ने विकास को लेकर कई मुद्दों पर विचार रखे। प्रबुद्धजनों ने शहर की बदहाली को दूर करने की मांग करते हुए सबसे बड़ा मुद्दा बताया। वहीं आमजन ने खुलकर कहा कि सीवरेज सिस्टम पूरा बिगड़ चुका है। शहर में सड़कों को एजेंडे में जगह मिलनी चाहिए।
जनएजेंडा को लेकर केमिस्ट एसोसिएशन भवन में बैठक में प्रतिभागियों ने कहा कि चिकित्सा में बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए। यहां रिफाइनरी स्थापित हो रही है। इसलिए बाड़मेर मुख्यालय पर पेट्रोकेमिकल यूर्निवसिटी व जांच प्रयोगशाला बननी चाहिए। साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए वार्ड स्तर से मजबूती और जागरूकता लाने की जरूरत है। यहां पर्यटन को लेकर कई संभावना जताई जा रही है, प्रत्याशी अपने एजेंडे में इन मुद्दो को शामिल करें।
इन मुद्दों को शामिल करने की मांग

– नगर परिषद से नियमानुसार पट्टे जारी हों
– महाबार फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण

– बाड़मेर में श्रम कार्यालय खुलना चाहिए
– कॉलेज में सीटों में बढ़ोतरी, व्याख्ताओं की नियुक्ति
– बाड़मेर-गुजरात रेल लाइन का कार्य हो शुरू
– बेआसरा पशुओं से मिले निजात

– मेडिकल कॉलेज व आईआईटी की स्थापना
– सीएनजी बस की शहर में व्यवस्था लागू होनी चाहिए

– खेल गतिविधियों में बढ़ोतरी, खेल मैदान बने बेहतर
– फसल बीमा कार्यालय, जीरा व अनार मण्डी की स्थापना
– अपराध व चोरियों पर लगाम की जरूरत
– गेहूं गांव के कचरा संग्रहण केन्द्र पर शुरू हो निस्तारण प्लांट

– अस्पताल में विशेषज्ञों की नियुक्ति, दोनों परिसर में पूछताछ केन्द्र
– अकालग्रस्त क्षेत्रों में पशु शिविर लगें
यह रहे मौजूद
भाजपा महामंत्री कैलाश कोटडिय़ा, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश जैन, पार्षद बांकाराम, चेंजमेकर्स रणवीरसिंह भादू, रघुवीरसिंह तामलोर, भवानीसिंह, महेन्द्र पुरोहित, गजेन्द्रसिंह गोरडिय़ा, ठाकराराम चौधरी, हेमंत राजपुरोहित, आनंद पुरोहित, देवीलाल कुमावत, दिनेशपाल लखा, भेरूसिंह फुलवारिया, पारस माली, नरपतसिंह गेहूं, जुझांरसिंह सुरा सहित कई जने मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो