scriptबलरामपुर पुलिस ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा | Patrika News

बलरामपुर पुलिस ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा

locationबलरामपुरPublished: Jan 19, 2019 09:08:42 pm

फाइनल मुकाबले में कमारी की टीम के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन, विशाल मैन ऑफ द सीरिज तथा एएसपी डॉ. पंकज शुक्ला बने बेस्ट बैट्समैन

Balrampur team

Winner team

बलरामपुर. जिला स्तरीय शहीद कप 2019 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच हाईस्कूल मैदान में बलरामपुर पुलिस व कमारी की टीमों के मध्य खेला गया। इसमें बलरामपुर पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता समापन बलरामपुर कलक्टर हीरालाल नायक व पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा की उपस्थिति में हुआ।

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी व सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता के द्वारा पुलिस बल को जनता से संबंध मधुर बनाने हेतु सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत खेलों को बढ़ावा देने जिलों को निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला द्वारा बलरामपुर में शहीद जवानों की स्मृति में शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। इसमें जिले की 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। कलक्टर हीरालाल नायक व पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा की उपस्थिति में प्रतियोगिता का समापन हुआ।
फाइनल मुकाबला कमारी क्रिकेट क्लब तथा पुलिस टीम बलरामपुर के मध्य खेल गया। इस मैच में कमारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 125 रन बनाये जिसका पीछा करने उतरी पुलिस टीम ने ओपनिंग बल्लेबाज दिलीप के 45 रन तथा टीम के कप्तान डॉ. पंकज शुक्ला के 36 रनों की बदौलत पुलिस टीम ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।
विजेता टीम को 21 हजार रुपए का पुरस्कार व कप तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए व कप प्रदान किया गया। समापन समारोह में उप पुलिस अधीक्षक नंदलाल घृतलहरे, प्राचार्य हाईस्कूल बलरामपुर विमल दुबे, बीइओ जयगोविंद तिवारी, थाना प्रभारी बलरामपुर सीताराम ध्रुव, श्रवण सोनी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मैन ऑफ द सीरिज विशाल तो बेस्ट बैट्समैन बने एएसपी
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कमारी टीम के विशाल को तथा बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला को प्रदान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो