scriptअब सड़क दुर्घटनाओं में जान बचा सकेंगे पुलिसकर्मी! | Now policemen will be able to save lives in road accidents | Patrika News
अजमेर

अब सड़क दुर्घटनाओं में जान बचा सकेंगे पुलिसकर्मी!

पुलिसकर्मियों को शिकाई हार्ट रिस्टार्ट की हार्ट कम्प्रेशन तकनीक
जेएलएन अस्पताल के निश्चेतना विभाग के विशेषज्ञों ने की पहल

अजमेरOct 16, 2019 / 10:50 pm

CP

अब सड़क दुर्घटनाओं में जान बचा सकेंगे पुलिसकर्मी!

अब सड़क दुर्घटनाओं में जान बचा सकेंगे पुलिसकर्मी!

चन्द्र प्रकाश जोशी

अजमेर. सड़क दुर्घटनाओं में आमजन की जान को बचाने के लिए अब पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में हार्ट अटैक एवं गश खाकर गिरने वाले आमजन की जान बचाने में पुलिस की महत्वपूर्ण रहेगी। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल,अजमेर के निश्चेतना विभाग की ओर से पुलिसकर्मियों को चेस्ट कम्प्रेशन देने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया है।
अजमेर सहित प्रदेशभर में सड़क दुर्घटना में मौतों के आंकड़ों को कम करने के लिए निश्चेतना विभाग की पहल पर पुलिसकार्मिकों को चेस्ट कंप्रेशन की विधि बताई गई है। चिकित्सकों के इस महत्वपूर्ण कार्य को पुलिसकर्मियों में साझा करने का मकसद यही है कि सड़क दुर्घटनाएं जब भी होती हैं सबसे पहले पुलिसकर्मी पहुंचते हैं। अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं में घबराहट/डर आदि के चलते सडन अटैक से घायलों की मौत हो जाती है। ऐसे में अगर गंभीर घायलों/व्यक्तियों को हाथों से चेस्ट कम्प्रेशन दिया जाए तो व्यक्ति का हार्ट रिस्टार्ट हो जाएगा। इसके तत्काल बाद मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचा कर इलाज करवा सकते हैं।
क्या है चेस्ट ऑनली कंप्रेशन ऑनली लाइफ सपोर्ट

टेस्ट ऑनली कंप्रेशन ऑनली लाइफ सपोर्ट सडन कार्डिक अटैक/गश खाकर गिरे व्यक्ति, पानी में डूबे व्यक्ति को घटना के तत्काल बाद नीचे लेटाकर छाती पर दोनों हाथों से कंप्रेशन (दबाया) किया जाए तो व्यक्ति की सांस लौट सकती है। यह क्रिया तीन से पांच बार लगातार की जाती है। कंप्रेशन देने वाला व्यक्ति घुटनों के बल बैठकर शरीर का पूरा जोर कंप्रेशन में बताए अनुसार दे तो हार्ट रिस्टार्ट हो जाता है।
इनका कहना है

सड़क दुर्घटना में ज्यादातार मौतें हार्टअटैक, गंभीर चोट से होती है, इसमें सबसे पहले हार्ट फेल होता है। दुर्घटनाओं में सबसे पहले पुलिसकर्मी/अधिकारी पुहंचते हैं। अगर मृतप्राय:/गंभीर घायलों को अगर तुरंत चेस्ट कंप्रेशन दिया जाए तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसके लिए जेएलएन अस्पताल के निश्चेतना विभाग ने नई पहल की है।
डॉ.अरविन्द खरे, वरिष्ठ एनेस्थेटिक

Home / Ajmer / अब सड़क दुर्घटनाओं में जान बचा सकेंगे पुलिसकर्मी!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो