scriptपाक से सटे गुजरात के सीमाई इलाकों में सेना की गतिविधियां तेज | Movements of Army on border of Gujarat | Patrika News

पाक से सटे गुजरात के सीमाई इलाकों में सेना की गतिविधियां तेज

locationअहमदाबादPublished: Feb 19, 2019 11:36:49 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-कोस्ट गार्ड, मरीन पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ ने भी गश्त बढ़ा दी

Army movements

पाक से सटे गुजरात के सीमाई इलाकों में सेना की गतिविधियां तेज

अहमदाबाद. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले के बाद जहां एक तरफ सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वहीं पाकिस्तान से सटे गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में भारतीय सेना की गतिविधियां तेज कर दी गई है।
पाकिस्तान से सटे गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में भारतीय सेना की गतिविधि तेज कर दी गई है। अहमदाबाद से बनासकांठा रूट पर पिछले दो दिनों से सेना के वाहन का लंबा काफिला एक साथ गुजरते देखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार अपने बयान में सेना से एक्शन लेने के संकेत दिए हैं।
गुजरात का कच्छ और बनासकांठा जिला सीमावर्ती जिला है जो दुश्मन देश पाकिस्तान से सटा है। इसके अलावा गुजरात का 1600 किलोमीटर लंबा समुद्री तट भी है।
भारतीय सेना के साथ-साथ नौ सेना, भारतीय वायु सेना, कोस्ट गार्ड, मरीन पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ ने भी अपनी गश्त बढ़ा दी है।
उधर पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले के बाद गुजरात में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो