scriptवाहन धक्के से घायल महिला को एसएसपी ने पहुंचाया अस्पताल, सभी ने की सराहना | SSP Anand Kulkarni help injured women in Shivpur | Patrika News
वाराणसी

वाहन धक्के से घायल महिला को एसएसपी ने पहुंचाया अस्पताल, सभी ने की सराहना

आरक्षी भर्ती परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करके लौट रहे थे पुलिस कप्तान, सड़क पर घायल पड़ी महिला को देख कर तुरंत रुकवायी कार

वाराणसीJan 27, 2019 / 06:33 pm

Devesh Singh

SSP Anand Kulkarni

SSP Anand Kulkarni

वाराणसी. आरक्षी भर्ती की परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करके लौट रहे एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने सड़क पर पड़ी घायल महिला को देख कर तुरंत ही कार रोकवायी। पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों के सहयोग से तुरंत ही महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी की तत्परता देख कर सभी उनके काम की सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-व्यापारियों ने किया SSP को सम्मानित, पुलिस कप्तान ने क्राइम ब्रांच की टीम को दिया 25 हजार का नगद पुरस्कार
बनारस में रविवार को आरक्षी भर्ती परीक्षा थी। एसएसपी आनंद कुलकर्णी सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे थे। एसएसपी दोपहर में शिवपुर थाना क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने गये थे वहां से लौट रहे एसएसपी ने देखा कि सुद्धिपुर के पास सड़क पर घायल गिरी महिला तड़प रही है। एसएसपी ने तुरंत ही कार रोकवायी और महिला को अस्प़ताल भेजवाया। इसके बाद एसएसपी ने महिला का सही ढंग से इलाज कराने का निर्देश भी दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिसौर पुल निवासी राजेन्द्र प्रजापति की पत्नी सड़क पार कर रही थी इसी बीच एक चार पहिया वाहन से उसे धक्का लग गया। फोरलेन रोड होने के चलते इस पर तेज गति से वाहन चलते हैं। वाहन चालक धक्का मारने के बाद वहां से फरार हो गया। एसएसपी ने शिवपुर एसओ नागेश सिंह को वाहन चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। जिस तरह से पुलिस कप्तान ने महिला की मदद की है सभी उसकी सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:-क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा कुख्यात लुटेरा व अन्तर्राजीय चोरों का गिरोह

Home / Varanasi / वाहन धक्के से घायल महिला को एसएसपी ने पहुंचाया अस्पताल, सभी ने की सराहना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो