scriptशिवपाल यादव के लिए कल का दिन है खास, भाई मुलायम सिंह यादव के साथ बधाई देने पहुंच सकते है भतीजे अखिलेश | Akhilesh and Mulayam meet to shivpal yadav | Patrika News

शिवपाल यादव के लिए कल का दिन है खास, भाई मुलायम सिंह यादव के साथ बधाई देने पहुंच सकते है भतीजे अखिलेश

locationवाराणसीPublished: Feb 09, 2019 09:57:36 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

प्रदेश स्तर पर मनाया जाएगा जश्न

शिवपाल यादव के लिए कल का दिन है खास, भाई मुलायम सिंह यादव के साथ बधाई देने पहुंच सकते है भतीजे अखिलेश

शिवपाल यादव के लिए कल का दिन है खास, भाई मुलायम सिंह यादव के साथ बधाई देने पहुंच सकते है भतीजे अखिलेश

प्रयागराज. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव 10 फरवरी को अपना 64 जन्मदिन बनाएंगे। उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रगतिशील समाजवादी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हैं। इसकी जानकारी कुम्भ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे पार्टी के एक एद्दावर नेता ने दी। उन्होंने बताया कि शिवपाल यादव के जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए पांच कुंतल का केक बनाने का आर्डर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह पहली बार होगा जब शिवपाल यादव अपने जन्मदिन के मौके पर पांच कुंतल का केक काटेंगे। केक का डिजायन प्रगतिशील समाजवादी के पार्टी के पार्टी सिम्बल “चाभी” के स्वरूप का हो सकता है। साथ ही इस मौके पर प्रदेश की राजधानी में एक बड़े रक्त दान शिविर के आयोजन की भी तौयारी है।
मुलायम सिंह यादव के साथ चाचा शिवपाल को बधाई देने पहुंच सकते है अखिलेश


पार्टी नेता के बुताबिक कयास लगाया जा रहा है कि शिवपाल यादव के जन्मदिन के मौके पर भाई मुलायम सिंह यादव उन्हें बधाई देने पहुंच सकते है। वहीं भतीजे अखिलेश यादव के पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, क्यों नहीं भतीजे है खुशी के मौके पर क्यों नहीं पहुंच सकते।

प्रयागराज कुम्भ में बांटे जाएंगे फल और कम्बल


प्रसपा लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी ने बताया कि लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कोहली के निर्देश में समस्त आयोजन किया जाएगा। कुम्भ में फल और कम्बल वितरण का कार्य प्रदेश सचिव प्रसपा लोहिया वाहिनी व लोहिया वाहिनी वाराणसी मंडल प्रभारी विनायक राय (विक्की) के नेतृत्व में किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो