scriptSecond Phase Voting: राहुल गांधी से लेकर पप्पू यादव और तेजस्वी सूर्या समेत इन दिग्गजों की दांव पर किस्मत, जनता करेगी 88 सीटों का फैसला | SecoFrom Rahul Gandhi to Pappu Yadav and Tejaswi Surya, the fate of these stalwarts is at stake, the public will decide on 88 seats | Patrika News
राष्ट्रीय

Second Phase Voting: राहुल गांधी से लेकर पप्पू यादव और तेजस्वी सूर्या समेत इन दिग्गजों की दांव पर किस्मत, जनता करेगी 88 सीटों का फैसला

Lok Sabha Elections Second Phase Voting 2024: दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान होगा।

नई दिल्लीApr 25, 2024 / 09:27 pm

Anish Shekhar

Lok Sabha Elections Second Phase Voting 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल (शुक्रवार) को होगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान होगा। शुक्रवार के मतदान के बाद राजस्थान, मणिपुर और त्रिपुरा में मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अन्य राज्य जहां चुनाव होने जा रहे हैं वे हैं केरल (20 सीटें), कर्नाटक (14/28 सीटें), उत्तर प्रदेश (8/80 सीटें), मध्य प्रदेश (6/29 सीटें), महाराष्ट्र (8/48 सीटें), असम (5/14 सीटें), बिहार (5/40 सीटें), पश्चिम बंगाल (3/42 सीटें), जम्मू और कश्मीर (1/6 सीटें) और छत्तीसगढ़ (3/11 सीटें)।

दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत

राहुल गांधी, शशि थरूर, तेजस्वी सूर्या, एचडी कुमारस्वामी, राजीव चंद्रशेखर, हेमा मालिनी, शोभा करंदलाजे, के सुधाकरन, एनी राजा, ईटी मोहम्मद बशीर, कैलाश चौधरी, के सुरेंद्रन, डॉ महेश शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी सहित कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला शुक्रवार को EVM में कैद हो जाएगी। साथ ही वैभव गहलोत, चंद्र प्रकाश जोशी (बीजेपी), ओम बिड़ला, दुष्यंत सिंह, प्रह्लाद गुंजल, उदय लाल अंजना, रवींद्र सिंह भाटी, अरुण गोविल, दानिश अली, वीरेंद्र कुमार खटीक, अमरपाल शर्मा, पीसी मोहन, प्रज्वल रेवन्ना, गोविंद करजोल, नवनीत कौर राणा, सुकांत मजूमदार, बीमा भारती, संजय देशमुख, जय प्रकाश नारायण यादव, कृपानाथ मल्लाह, भूपेश बघेल, पप्पू यादव, जुगल किशोर शर्मा, ताम्रध्वज साहू, प्रकाश अंबेडकर, वीडी शर्मा, केसी वेणुगोपाल, के मुरलीधरन, सुरेश गोपी, वी मुरलीधरन, 2024 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनावी मैदान में हैं।

इस सीटों पर मतदान

दूसरे चरण के चुनाव में कुछ प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र केरल में वायनाड, तिरुवनंतपुरम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, त्रिशूर, अटिंगल, पलक्कड़ और कोझिकोड, कर्नाटक में मांड्या, हसन, मैसूर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु दक्षिण, बेंगलुरु उत्तर और दक्षिण कन्नड़ हैं। राजस्थान में कोटा, जालौर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर, महाराष्ट्र में अमरावती, नांदेड़, हिंगोली और परभणी, उत्तर प्रदेश में अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मथुरा, मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ और खजुराहो। असम में करीमगंज, सिलचर और नागांव (नौगोंग), बिहार में किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार, छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव और महासमुंद, पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग और बालुरघाट।

Home / National News / Second Phase Voting: राहुल गांधी से लेकर पप्पू यादव और तेजस्वी सूर्या समेत इन दिग्गजों की दांव पर किस्मत, जनता करेगी 88 सीटों का फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो