scriptयुवा उत्सव की विधाओं के बारे में छात्राओं को बताया | Youth festival told the students about the genres | Patrika News
उमरिया

युवा उत्सव की विधाओं के बारे में छात्राओं को बताया

जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता कॉलेज में संपन्न

उमरियाSep 23, 2018 / 06:05 pm

ayazuddin siddiqui

Youth festival told the students about the genres

युवा उत्सव की विधाओं के बारे में छात्राओं को बताया

उमरिया. शासकीय स्नातकोत्तार महाविद्यालय उमरिया में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज बीते 18 सितंबर को उमरिया कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीबी सोंदिया एवं आदर्श महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अभय पाण्डेय के करकमलों द्वारा मॉं वीणापाणी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने युवा उत्सव की प्रासंगिकता एवं विविध विधाओं की ऐतिहासिकता को विस्तारपूर्वक समझाया गया। डॉ. एमएन स्वामी रसायनिविद् द्वारा युवा उत्सव की विधाओं के बारे में बताते हुए कहा गया कि कला बचपन से ही लगातार अनुसरण करने की पद्धति के आधार पर स्वमेव सीखी जा सकती है, किन्तु आज के विद्यार्थी उन कलाओं को सबके सामने प्रदर्शित करने से हिचकते हैं। जिससे उनके समूचे व्यक्तित्व का विकास समग्र तौर पर नहीं हो पाता है।
डॉ. सीबी सोदिया ने अध्यक्ष की आसंदी से युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार वायु वेग से बहने पर तूफान का रूप धारण कर सकती है, उसी प्रकार युवाओं को भी अपनी कला का प्रर्दशन सदैव करते रहना चाहिए। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. विमला मरावी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. मेघा दहायत अतिथि विद्वान द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. हर्षा चचाने, प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. राजू रैदास, डॉ.केएल प्रजापति, डॉ. कीर्ति तिवारी, प्रियंका गुप्ता, शकील मंसूरी, सलीम मंसूरी, राजेन्द्र पटेल, डॉ. मनीषा पाण्डेय, डॉ. अमिता सिंह, डॉ. वर्मा समस्त महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के परिणामों की घोषणा भी की गई। जिसमें एकल गायन में उमरिया महाविद्यालय प्रथम, चंदिया महाविद्यालय द्वितीय एवं नौरोजाबाद महाविद्यालय के प्रतिभागी तृतीय स्थांन पर रहे। वाद-विवाद पक्ष में चंदिया प्रथम, उमरिया द्वितीय एवं तृतीय नौरोजाबाद रहा। जबकि वाद-विवाद विपक्ष में प्रथम एवं द्वितीय उमरिया तथा तृतीय चंदिया महाविद्यालय रहा। प्रश्नमंच में नौरोजाबाद प्रथम, उमरिया द्वितीय एवं चंदिया तीसरे स्थापन पर रहा। चित्रकला में चंदिया प्रथम, द्वितीय नौरोजाबाद एवं तृतीय उमरिया, रंगेाली में उमरिया प्रथम, चंदिया द्वितीय एवं नौरोजाबाद तृतीय स्थान पर रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो