scriptPM पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया जोरदार हमला, कहा- ‘डगमगा रही है मोदी जी की कुर्सी! अपने दोस्तों पर ही हमलावर हो गए | Congress president Mallikarjun Kharge attacked PM Modi said is pm Modis chair is shaking! | Patrika News
राष्ट्रीय

PM पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया जोरदार हमला, कहा- ‘डगमगा रही है मोदी जी की कुर्सी! अपने दोस्तों पर ही हमलावर हो गए

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने पीएम मोदी को उद्योगपति मुकेश अंबानी और अडाणी का साथ छोड़ देने की बात की। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी पर टिप्पणी की है। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

नई दिल्लीMay 08, 2024 / 04:11 pm

स्वतंत्र मिश्र

Congress Leader Mallikarjun Kharge

Mallikarjun attacs on PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा…! उन्होंने कहा कि तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान है।’

राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर लगाते रहे हैं ये आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगाते रहते हैं कि उन्होंने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडाणी (Gautam Adani) का कारोबार बढ़ाने के लिए सबकुछ ताख पर रख दिया है। राहुल यह भी कहते हैं कि उन्होंने अपने मित्रों यानी अंबानी और अडाणी के 16 हजार करोड़ रुपये का कर माफ कर दिया है। हालांकि आज इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोल दिया। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश में एक रैली में राहुल गांधी का नाम लेकर कहा कि वह पांच साल से अंबानी और अडाणी का नाम लेते रहे और अब चुनाव आते ही चुप हो गए। पीएम ने कहा कि वह अब उनका नाम क्यों नहीं ले रहे हैं?

प्रधानमंत्री मोदी ने अंबानी और अडाणी का नाम लेकर क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने पहली बार राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलने के लिए अंबानी और अडाणी का नाम लिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) पिछले 5 वर्षों से यही बात कह रहे हैं। उन्होंने अंबानी-अडानी कहना शुरू कर दिया था। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ, उन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके पास कितना पैसा है?” क्या डील हुई है? कुछ गड़बड़ है आपको लोगों को जवाब देना होगा।”

‘हम दो हमारे दो’ के “पप्पा” अपनी ख़ुद की संतानों का बलिदान कर रहे हैं’

जयराम रमेश ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी पार्टी के लिए 8,200 करोड़ रुपए का चंदा इकट्ठा किया। इतना भयंकर घोटाला किया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे असंवैधानिक घोषित किया, वो आज दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। याद रखें कि अपने “चार रास्ते” द्वारा प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के निजी स्वार्थ और सत्ता-लोभ के लिए 4 लाख करोड़ रुपए का ठेका और लाइसेंस दिया था। अगर आज भारत में ऐसी स्थिति है कि 21 अरबपतियों के पास इतना धन है जितना कि 70 करोड़ भारतीयों के पास है तो यह प्रधानमंत्री के नियत और नीति का ही परिणाम है। जाहिर सी बात है कि इस 21 में “हमारे दो” की बहुत ही अहम भूमिका है।

Hindi News/ National News / PM पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया जोरदार हमला, कहा- ‘डगमगा रही है मोदी जी की कुर्सी! अपने दोस्तों पर ही हमलावर हो गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो