scriptLok Sabha Elections 2024: सचिन पायलट का बीजेपी पर बड़ा हमला, ‘400 पार वाले राजीव गांधी ने कभी नहीं कहा, विपक्ष खत्म कर दूंगा’ | Sachin Pilot's big attack on BJP, said 'BJP is fond of mmmm...sports | Patrika News
उज्जैन

Lok Sabha Elections 2024: सचिन पायलट का बीजेपी पर बड़ा हमला, ‘400 पार वाले राजीव गांधी ने कभी नहीं कहा, विपक्ष खत्म कर दूंगा’

महाकाल की नगरी उज्जैन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा बीजेपी को क्यों चाहिए 400 पार…

उज्जैनApr 25, 2024 / 04:20 pm

Sanjana Kumar

lok sabha elections 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार-प्रसार शुरू हो चुका है। बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी एमपी के दौरे पर आना शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आज महाकाल की नगरी उज्जैन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘देश में बदलाव का माहौल है। अब वादों और आश्वासन से लोग ऊब गए हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा नेताओं के भाषण में बौखलाहट और गुस्सा है। सचिन पायलट बोले कि भाजपा नेताओं को ममम.. शब्द से खेल करने का शौक है, वो कभी मुसलमान की बात करते हैं, तो कभी मंदिर-मस्जिद और मंगल सूत्र की।’

बीजेपी से पूछा सवाल

सचिन पायलट ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार चलाने के लिए 272 सांसद चाहिएं। तो फिर बीजेपी को 400 सांसद क्यों चाहिए? उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी की मानसिकता स्पष्ट होती है…जिसका आज बीजेपी के दिग्गज नेता खंडन करते नजर आते हैं…हम संविधान से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। हम आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। सचिन पायलट ने कहा लेकिन अब नेताओं को खंडन की नौबत कैसे आ गई। 400 पार तो 1984 में राजीव गांधी के सांसद आए थे। लेकिन उन्होंने कभी नहीं बोला कि विपक्ष को खत्म कर दूंगा।
बता दें कि सचिन पायलट उज्जैन लोक सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में जनता से वोट मांगने आए थे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विवेक तन्खा और अरुण यादव भी मौजूद थे। सभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की नामांकन रैली आयोजित की गई।

Home / Ujjain / Lok Sabha Elections 2024: सचिन पायलट का बीजेपी पर बड़ा हमला, ‘400 पार वाले राजीव गांधी ने कभी नहीं कहा, विपक्ष खत्म कर दूंगा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो