scriptउदयपुर में अब कैंसर रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत | RNT Medical College: Now Cancer treatment available In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में अब कैंसर रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत

RNT Medical College: दिल्ली एम्स से आई डॉ सुषमा भटनागर से पत्रिका की विशेष बातचीत

उदयपुरJul 21, 2019 / 05:49 pm

madhulika singh

cancer

Cancer

भुवनेश पंडया उदयपुर. दिल्ली एम्स से आई डॉ सुषमा भटनागर ने कहा कि उदयपुर के मेडिकल कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों और बढ़ते कैंसर के मरीजों को देखते हुए आरएनटी में प्रदेश का चौथा पेलिएटिव केयर सेंटर शुरू किया गया है। उन्होंने शनिवार को पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा कि ऐसे मरीज जो लाइलाज बीमारी के कारण जीवन भर शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द सहते हैं, जो कैंंसर के उपचार के दौरान विभिन्न परेशानियां उठाते हैं, उनके बेहतर उपचार के लिए यह नई शुरुआत की गई है। ये सेन्टर आरएनटी में खोला गया है, ताकि मरीज यहां आकर राहत महसूस कर सके। उन्होंने बताया कि कैंसर, किडनी, हृदय रोगों, फेफड़ों की बीमारी सहित कई बीमारियों में जो मरीजों को दर्द होता है उसे दूर करने के लिए नई विधियां अपनाई जाएंगी। यहां इसकी शुरुआत नवम्बर से हो सकेगी। यहां के चिकित्सकों को बकायदा इसके लिए विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। जो अपने यहां से लेकर ग्रामीण अंचलों में चिकित्सकों को भी इसका प्रशिक्षण देंगे ताकि जरूरत पर ऐसे मरीजों को यहां तक लाकर उन्हें राहत दिलाई जा सके। डॉ भटनागर ने पत्रिका को बताया कि भारत सरकार की ओर से प्रत्येक केन्द्र को इसके लिए बजट भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस मद में हर जिले में बजट चिकित्सा विभाग को सरकार जारी करती है, लेकिन किसी को ये मालूम ही नहीं है कि इसका उपयोग कैसे
किया जाए। देश भर में हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और बिहार में ये केन्द्र शुरू हो चुके है। शनिवार को आरएनटी में इस विषयक सेमिनार में डॉ सुषमा ने चिकित्सकों को इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मनीपाल की सीनियर कंसलटेंट डॉ सीमा राव ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन में उपाचार्य डॉ ललित रेगर ने भी विचार व्यक्त किए।
प्रदेश में ये केन्द्र
जयपुर, जोधपुर और बीकानेर के बाद आरएनटी उदयपुर को पेलिएटिव केयर सेंटर बनाया गया है। यहां विभिन्न उपकरणों से लेकर राहत की दवाइयों का उपयोग कर मरीजों को राहत दी जाएगी।

Home / Udaipur / उदयपुर में अब कैंसर रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो