scriptElection Commision News in Hindi | न्यूज़ | Election Commision Hindi News, Election Commision Samachar | समाचार | Election Commision Photos and Videos| Patrika News

Hindi News / Election Commision

मल्टीमीडिया

रेलवे गैंग: ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने रेलवे क्रॉसिंग पर बदली पुरानी पटरीट्रेनों की
स्पीड़ बढ़ाने में रेलवे जुटा हुआ है। यह काम एक साल पहले हो जाना था, परंतु
लेटलतीफी की वजह से अभी कई सेक्शन में पटरी दुरुस्त का काम चल रहा है। रेलवे
क्रासिंग पर दब चुकी पटरी को ऊपर उठाने के साथ ही पुरानी पटरी बदली जा रही है। ताकि
आने-जाने ट्रेनें धड़ाधड़ दौड़ें। इन दिनों रायपुर स्टेशन से सरोना के बीच रेलवे की
गैंग पटरी पर उतरी है। शुक्रवार को इस सेक्शन के दायरे को सुधारने में गैंग जुटी
नजर आई। सरस्वती नगर फाटक पर सड़क के बराबर हो चुकी पटरी ऊपर उठाने के लिए खुदाई
कराकर दोनों तरफ गिट्टी बिछाई गई। गर्मी के पीक सीजन में लगातार रेल पटरी का काम
चलने की वजह से सेक्शनों में धीमी गति से ट्रेनें निकल रही हैं, परंतु ये काम हो
जाने पर नागपुर से झारसुगुड़ा तक 160 किमी प्रतिघंट की रतार ट्रेनें चलाने का प्लान
रेलवे प्रशासन ने किया है
photo icon image

5

रायपुर

रेलवे गैंग: ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने रेलवे क्रॉसिंग पर बदली पुरानी पटरीट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने में रेलवे जुटा हुआ है। यह काम एक साल पहले हो जाना था, परंतु लेटलतीफी की वजह से अभी कई सेक्शन में पटरी दुरुस्त का काम चल रहा है। रेलवे क्रासिंग पर दब चुकी पटरी को ऊपर उठाने के साथ ही पुरानी पटरी बदली जा रही है। ताकि आने-जाने ट्रेनें धड़ाधड़ दौड़ें। इन दिनों रायपुर स्टेशन से सरोना के बीच रेलवे की गैंग पटरी पर उतरी है। शुक्रवार को इस सेक्शन के दायरे को सुधारने में गैंग जुटी नजर आई। सरस्वती नगर फाटक पर सड़क के बराबर हो चुकी पटरी ऊपर उठाने के लिए खुदाई कराकर दोनों तरफ गिट्टी बिछाई गई। गर्मी के पीक सीजन में लगातार रेल पटरी का काम चलने की वजह से सेक्शनों में धीमी गति से ट्रेनें निकल रही हैं, परंतु ये काम हो जाने पर नागपुर से झारसुगुड़ा तक 160 किमी प्रतिघंट की रतार ट्रेनें चलाने का प्लान रेलवे प्रशासन ने किया है

in 2 hours

आप शायद यें पसंद करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.