script18 बार हारे चुनाव, अब फिर लड़ रहे , पिता बोले थे- ‘जब तक जीत ना जाओ तब तक लड़ना’ | Lost elections 18 times, now contesting again, father had said- 'Fight until you win' | Patrika News
इंदौर

18 बार हारे चुनाव, अब फिर लड़ रहे , पिता बोले थे- ‘जब तक जीत ना जाओ तब तक लड़ना’

Lok Sabha Elections 2024 : नामांकन दाखिल : प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम कर चलाते हैं परिवार

इंदौरApr 24, 2024 / 08:23 am

Ashtha Awasthi

Parmanand Tolani
Lok Sabha Elections 2024 : इंदौरी धरती पकड़ ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर नामांकन दाखिल कर दिया है। अब तक वे 18 चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार उनकी जमानत जब्त हुई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वे कहते हैं कि उनके साथ पिता का आशीर्वाद है। पिता भी 25 साल तक हर चुनाव लड़े थे। जाते-जाते पिता बोले थे कि जब तक जीत ना जाओ तब तक लड़ना।
35 साल में हुए 18 चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कई प्रत्याशियों के नाम बदल गए, लेकिन बैलेट पेपर पर एक परंपरागत नाम आज भी कायम है। 13 मई को होने वाले लोकसभा के चुनाव में ‘इंदौरी धरती पकड़’ के नाम से पहचाने जाने वाले 63 वर्षीय परमानंद तोलानी ने एक बार फिर नामांकन दाखिल कर दिया। इसके साथ वे अपने जीवन का 19वां चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अपनी कड़ी मेहनत की कमाई के 25 हजार रुपए एक बार फिर दांव पर लगा दिए हैं, हालांकि अब तक वे 18 बार अपनी जमानत जब्त करा चुके हैं।
धन-दौलत नहीं

देखा जाए तो तोलानी के पास ऐसी कोई धन-दौलत नहीं है। नकद में उनके पास 30 हजार, बैंक में 40 हजार 700, सोना 3.50 लाख का तो एक फ्लेट है, जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपए है। पत्नी लक्ष्मी तोलानी के पास 8 हजार नकद, 38 हजार 500 रुपए बैंक में, 2.40 लाख के सोने को मिलाकर कुल 2 लाख 86 हजार 500 की संपत्ति है। आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होने के बावजूद पिता के मान व नाम के लिए चुनाव लड़ते हैं। तोलानी का कहना है कि पिता मेठाराम 25 साल तक लगातार चुनाव लड़े और मुत्यु से पहले बोलकर गए थे कि जब तक चुनाव नहीं जीतो, लड़ते रहना। एक दिन हम चुनाव जरूर जीतेंगे। मेरे बाद पत्नी व बेटी चुनाव लड़ेंगी, जिसका उन्होंने वचन दिया है।

यह है चुनावी सफर

तोलानी 18 चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें 8 बार लोकसभा, 2 बार महापौर, 8 बार विधानसभा है। 19वें चुनाव लड़ने का नामांकन दाखिल किया। 2014 में जब इंदौर महापौर का पद महिला हुआ तब तोलानी ने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया। सभी चुनाव में उनकी जमानत जब्त हुई। सबसे ज्यादा सात हजार वोट उन्हें महापौर चुनाव में मिले थे। 20 चुनाव के बाद में तोलानी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा।

Home / Indore / 18 बार हारे चुनाव, अब फिर लड़ रहे , पिता बोले थे- ‘जब तक जीत ना जाओ तब तक लड़ना’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो