scriptध्वज पूजन के बाद श्रीकल्याण धणी के लिए पदयात्रा हुई रवाना | The journey to Shri Kalyan Dhani took place | Patrika News

ध्वज पूजन के बाद श्रीकल्याण धणी के लिए पदयात्रा हुई रवाना

locationटोंकPublished: Sep 24, 2018 06:24:57 pm

Submitted by:

pawan sharma

श्रीकेशवराय मंदिर में ध्वज पूजन के बाद पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा दादू पंथी बालाजी मंदिर पहुंची। जहां पदयात्रियों का माला पहना कर स्वागत किया।
 

the-journey-to-shri-kalyan-dhani-took-place

सिरस. श्रीकल्याण पदयात्रा संघ की ओर से रविवार को श्रीकल्याण धणी मंदिर डिग्गी के लिए पदयात्रा रवाना हुई।

सिरस. श्रीकल्याण पदयात्रा संघ की ओर से रविवार को श्रीकल्याण धणी मंदिर डिग्गी के लिए पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा संघ के श्योजी लाल जाट व भैंरूलाल गुर्जर ने बताया कि मुख्य अतिथि सूर्यनारायण सिंह ने श्रीकेशवराय मंदिर में ध्वज पूजन के बाद पदयात्रा को रवाना किया।
पदयात्रा दादू पंथी बालाजी मंदिर पहुंची। जहां पदयात्रियों का माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान लक्ष्मण जांगिड़, राजाराम चौधरी, मोहन लाल गुर्जर, मुकेश, रामजी लाल, दिनेश जांगिड़, रामेश्वर जाट, सुरेन्द्र पारीक, रमाशंकर मौजूद थे।

दादाबाड़ी मालपुरा के लिए पदयात्रा रवाना हुईं

बंथली. श्वेताम्बर जैन समाज दूनी के महिला, पुरुष एवं युवाओं की दादाबाड़ी मालपुरा के लिए पदयात्रा रविवार सुबह रवाना हुई। समिति के पारस गुगलिया व संदीप गौखरू ने बताया कि समाज अध्यक्ष शांतिप्रकाश चंड़ालिया के निर्देशन में पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद पदयात्रियों को रवाना किया गया।
पदयात्रा रविवार को टोड़ारायसिंह, सोमवार को टोरड़ी विश्राम के बाद मंगलवार को दादाबाड़ी पहुंचकर दादा गुरुदेव के दर्शनकर पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान नरेन्द्र गुगलिया, अनिल चीपड़, नवीन चंड़ालिया, अमित, दीपक, सोनू गौखरू, संदीप, यश आदि मौजूद थे।

सम्मानित किया
निवाई. गायत्री परिवार शांतिकुंज की ओर से संस्कृति ज्ञान परीक्षा में निवाई की 22 प्रतिभाओं ने जिला व तहसील स्तर पर प्रवीणता सूची में स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा प्रभारी प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों में से रा. उ. मा विद्यालय बिडोली के 10, प्रताप विद्यालय वनस्थली के एक, रजवास के दो, डांगरथल के पांच, सींदरा के एक, खणदेवत के एक एवं हिंगोटिया विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने बाजी मारी है, जिनको साहित्य एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

प्रसादी वितरित की
टोडारायसिंह. श्रीहनुमाान व्यायाम व गणपति महोत्सव समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। आजाद नगर, शिवाजी नगर, प्रताप नगर, वाल्मिकी नगर, तेजाजी नगर, श्रीराम नगर, श्रीरामदेव नगर, श्री कल्याण नगर, बस्सी, खाल का ढाबा, धाकड़ कॉलोनी से अलग-अलग शोभायात्राएं रवाना हुई।
मुख्य बाजार व पुराना बस स्टैण्ड पर मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विधायक कन्हैयालाल चौधरी व पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन भी थे। इसके बाद प्रतिमाओं को आम सागर में विसर्जित कर प्रसादी वितरित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो