scriptबैठक में छात्रावास नवनिर्माण सहित बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे का लिया निर्णय | Discussion on social reform and girl education in the meeting | Patrika News

बैठक में छात्रावास नवनिर्माण सहित बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे का लिया निर्णय

locationटोंकPublished: Oct 18, 2019 02:10:03 pm

Submitted by:

Vijay

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा टोंक की बैठक में समाज सुधार व बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे पर चर्चा की ।

बैठक में छात्रावास नवनिर्माण सहित बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे का लिया निर्णय

बैठक में छात्रावास नवनिर्माण सहित बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे का लिया निर्णय

टोंक.अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा टोंक की बैठक श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में जिला सभा सरंक्षक शिवजीलाल जांगिड़ दूनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर तीये की बैठक में खाने का आयोजन नहीं किए जाने का निर्णय किया गया।.
वहीं नुक्ता-पहरावणी भी केवल एक मुखिया की ही की जाए। इसके साथ ही छात्रावास नवनिर्माण पर भी विचार विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़ ने बालिकाओं को अधिक से अधिक पढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान टोंक जिला अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़, प्रदेश उपाध्यक्ष भैरु लाल जांगिड़, जिला महामंत्री पूरणमल जांगिड़, टोडारायसिंह तहसील सभा अध्यक्ष भोपाल जांगिड़, उनियारा तहसील सभा अध्यक्ष रामधन जांगिड़, टोंक तहसील सभा पूर्व तहसील अध्यक्ष कजोड़ मल जांगिड़, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ युवा शक्ति पीपलू तहसील अध्यक्ष कृष्ण कुमार जांगिड़, शंकरलाल जांगिड़, रामप्रसाद जांगिड़, बजरंग लाल जांगिड़ , चिरंजीलाल जांगिड़, किशन जांगिड़, राधेश्याम जांगिड़ आदि समाज बंधु मौजूद रहे।

समारोह में प्रतिभाएं हुई सम्मानित
टोंक. संयुक्त बैरवा महासभा टोंक का शपथ ग्रहण एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह बैरवा धर्मशाला में हुआ। संस्थापक रामदयाल गुणावत ने बताया कि मुख्य अतिथि पी. सी. बैरवाल विशिष्ठ शासन सचिव गृह विभाग जयपुर थे। अध्यक्षता प्रहलाद नारायण बैरवा ने की।
विशिष्ट अतिथि डॉ. चन्द्रभान, अधीक्षण अभियन्ता रामस्वरूप बैरवा, संविधान बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रभु बाडोलिया, रामस्वरूप नकवाल, डॉ. रामअवतार बैरवा, डॉ. हेमलता गंगवाल, डॉ. रामेश्वर बैरवा, मायालता, रामदयाल ठागरिया, अशोक महावर, प्रतापमल रणवाल, योगेश गुणावत एवं रेणु वर्मा थी।
समारोह में पीसी बैरवाल ने कहा कि समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के कारण ही समाज की पहचान बनती है। आज के विद्यार्थी कल के बड़े प्रशासनिक अधिकारी, वैज्ञानिक, इंजीनियर आदि बनकर अपने नाम के साथ-साथ समाज का नाम भी रोशन करेंगे।
उन्होने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने को कहा। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं चांदी का मैडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर विनोद बैरवा, डॉ. प्रमोद जोनवाल, मुकेश बैरवा, महेन्द्र बैरवा, हरीराम बैरवा, राजेश, सत्यनारायण, अशोक बैरवा, सोनू आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो