scriptजयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार में लगी आग, साथी के साथ चालक ने कूदकर बचाई जान | A fire in a moving car on the Jaipur-Kota National Highway | Patrika News
टोंक

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार में लगी आग, साथी के साथ चालक ने कूदकर बचाई जान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकJan 06, 2019 / 08:25 am

pawan sharma

a-fire-in-a-moving-car-on-the-jaipur-kota-national-highway

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार में लगी आग, साथी के साथ चालक ने कूदकर बचाई जान

देवली. राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर-कोटा पर सिरोही गांव के समीप शुक्रवार रात शार्ट सॢकट से चलती कार में आग लग गई। इससे कार जल गई। वहीं कार सवार ने समय रहते बाहर निकलकर अपना बचाव किया।
ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। सिरोही के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कार गांव के विष्णु कुमार की है, जो अपने साथी के साथ देवली से गांव लौट रहा था। इस दरम्यान राजमार्ग पर कार में शार्ट सर्किट हो गया।
इससे कार में आग लग गई। इसकी भनक लगते ही कार सवार बाहर निकले गए। कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को आगोश में ले लिया। इस दरम्यान ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों के सामने सभी प्रयास विफल रहे। हादसे के दौरान ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
टे्रलर ने मारी टक्कर

देर रात 12 बजे सिरोही गांव से गुजर रहे टे्रलर ने राजमार्ग पर खड़े टे्रलर के टक्कर मार दी। हालाकि हादसे में चालक व खलासी मामूली चोटिल हुए है, लेकिन टे्रलर का आगे का हिस्सा चालक केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ग्रामीण विनोद माहुर आदि ने बताया कि उक्त घटना सिरोही स्थित निजी स्कूल के समीप हुई। जहां गुजरात से कानपुर जा रहे टे्रलर गाय को बचाने के चक्कर में खड़े ट्रेलर में जा घुसा है। इसमें चालक शिवराज जाट व खलासी नवरतन सवार थे, जिन्हें मामूल चोंटे आई है।

Home / Tonk / जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती कार में लगी आग, साथी के साथ चालक ने कूदकर बचाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो