scriptKKR vs PBKS: पंजाब ने IPL के इतिहास में लिखा नया कीर्तिमान, चेज कर डाला T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य | highest chase in t20 cricket by punjab kings in ipl 2024 against kolkata knight riders Jonny Bairstow Shashank Singh Prabhsimran Singh KKR vs PBKS | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs PBKS: पंजाब ने IPL के इतिहास में लिखा नया कीर्तिमान, चेज कर डाला T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य

IPL 2024: शुक्रवार को ईडन गार्डंस में टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स के दिए गए 262 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 8 गेंद रहते ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 02:48 pm

Vivek Kumar Singh

Highest Run Chase in T20 History
Punjab Kings Chased Down Highest Total of T20 Cricket History: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 42वें मुकाबले में टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य भी भेद दिया गया। पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की तूफानी पारी की बदौलत 262 का लक्ष्य भी छोटा पड़ गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 261 रन बनाए। 262 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो की शानदार शतक और प्रभसिमरन सिंह-शशांक सिंह की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। पंजाब के सीजन की यह तीसरी जीत है।

केकेआर के ओपनर्स ने खेली तूफानी पारी

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नरेन और फिल साल्ट ने धमाकेदार शुरुआत दी और पहले 6 ओवर में ही 76 रन ठोक दिए। इसके बाद दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया और 10 ओवर में टीम को 127 तक पहुंचा दिया। नरेन 32 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 4 छक्के और 9 चौके शामिल थे तो साल्ट ने 37 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। साल्ट ने इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।
दोनों के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को 250 के करीब पहुंचाया। अय्यर 10 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 1 चौके और 3 छक्के शामिल थे। आंद्रे रसेल भी 12 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी 2 ओवर में सिर्फ 22 रन आए और कोलकाता ने 20 ओवर में 261 रन बनाए। पंजाब के कप्तान सैम करन सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 60 रन लुटाए। कगिसो रबाडा ने 3 ओवर में 52 रन खर्च किए तो हर्षल पटेल ने भी 3 ओवर में 48 रन लुटा दिए।
262 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी धमाकेदार रही और 6 ओवर में ही प्रभसिमरन और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर 93 रन जोड़ दिए। पावरप्ले ओवर की आखिरी गेंद पर प्रभसिमरन 20 गेंदों में 54 रन बनाकर रनआउट हुए। उसके बाद आए राइली रूसो ने 16 गेंदों में 26 रन की पारी खेली लेकिन जॉनी बेयरस्टो जमे रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद शशांक सिंह ने आते ही तूफान मचाना शुरू किया और पंजाब को 8 गेंद रहते ही जीत दिला दी।

बेयरस्टो और शशांक ने मारे 17 छक्के

बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 108 रन की नाबाद पारी खेली तो शशांक सिंह 28 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 छ्क्के और 2 चौके लगाए। इस मैच में कुल 41 छक्के लगे। बेयरस्टो ने 9 छक्के लगाए। यह मेंस टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है। आईपीएल इतिहास की भी यह सबसे बड़ी रन चेज रही।

Home / Sports / Cricket News / KKR vs PBKS: पंजाब ने IPL के इतिहास में लिखा नया कीर्तिमान, चेज कर डाला T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो