scriptबिना सिम के भी चला सकते हैं व्हाट्सएप, जानिए कैसे | How to Use Whatsapp Without SIM or Phone Number | Patrika News
टैबलेट

बिना सिम के भी चला सकते हैं व्हाट्सएप, जानिए कैसे

इन तरीकों से बिना सिम वाले वाई-फाई एंड्रॉयड टैबलेट में चला सकते हैं व्हाट्सएप

Jul 18, 2015 / 01:22 pm

Anil Kumar

Whatsapp Photo

Whatsapp Photo

जयपुर। सिम वाले स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में तो व्हाट्सएप चलाना तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप बिना सिम वाले टैबलेट में इसे चला सकते हैं? लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऎसा ही एक तरीका जिसके तहत आप बिना सिम के वाई-फाई वाले एंड्रॉयड टैबलेट में व्हाट्सएप चला सकते है। तो जानिए…




यह भी पढ़ें
फेसबुक पर “वॉच लेटर बटन”, अब सेव कर कभी भी देखें वीडियो


-अपने एंड्रॉयड टैबलेट में वाई-फाई ऑन करें।
-इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और व्हाट्सएप डाउनलोड करें।


Whatsapp Photo2

-व्हाट्सएप इंस्टॉल होने पर इसका सेटअप चालू करें।
-इसके बाद वेरिफिकेशन हेतु एसएमएस विकल्प को चुनें।



Whatsapp Photo3

यह भी देखें- डिलीट करने पर भी गूगल फोटो एप पर चली जाती हैं आपकी फोटोज

-टैबलेट में जिस नंबर से व्हाट्सएप से चलाना है उसें किसी अन्य मोबाइल फोन में डालें।
-इसके बाद एसएमएस वेरिफिकेशन हेतु भी उसी नंबर को डालें तथा वेरिफिकेशन एसएमएस के लिए इंतजार करें।


Whatsapp Photo4


-इसके बाद वेरिफिकेशन एसएमएस में एक कोड आएगा, इस कोड को डालें।
-इसके बाद आपके टैबलेट में बिना सिम के व्हाट्सएप चलना शुरू हो जाएगा।

Home / Gadgets / Tablet / बिना सिम के भी चला सकते हैं व्हाट्सएप, जानिए कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो