scriptइवीएम और वीवीपेट के साथ मतदान केन्द्र के लिए कर्मचारी रवाना | Employee leaves for polling station with EVM and VVPET | Patrika News
सूरत

इवीएम और वीवीपेट के साथ मतदान केन्द्र के लिए कर्मचारी रवाना

18 लाख 26 हजार 189 मतदाता मंगलवार को 12 प्रत्याशियों का भविष्य इवीएम में कैद करेंगे

सूरतApr 22, 2019 / 10:30 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat photo

इवीएम और वीवीपेट के साथ मतदान केन्द्र के लिए कर्मचारी रवाना

बारडोली.

बारडोली लोकसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को इवीएम, वीवीपेट और अन्य चुनाव सामग्री के साथ कर्मचारियों को मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया गया। बारडोली लोकसभा क्षेत्र के 18 लाख 26 हजार 189 मतदाता मंगलवार को 12 प्रत्याशियों का भविष्य इवीएम में कैद करेंगे।
2202 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव के लिए 2424 पिसाइडिंग ऑफिसर, 2424 प्रथम पोलिंग ऑफिसर, 4848 पोलिंग ऑफिसर, 2424 सेवकगण मिलाकर कुल 12120 कर्मचारियों को बूथ के लिए बस से रवाना किया गया। 8 लाख 34 हजार 538 पुरुष, 8 लाख 91 हजार 631 महिला और 20 अन्य मतदाता मिलाकर कुल 18 लाख 26 हजार 189 मतदाता 12 प्रत्याशी का भविष्य इवीएम में कैद करेंगे।
1356 केन्द्रों पर 6175 इवीएम की मदद से होगा मतदान

भरुच. भरुच जिले में लोकसभा चुनाव-२०१९ के लिए आज मतदान होगा। मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। भरुच जिले में शामिल पांच विधानसभा में आज कुल 1356 मतदान केन्द्रों पर 6395 अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

भरुच जिले में कुल 1356 मतदान केन्द्रों पर होने वाले चुनाव के लिए जंबूसर में 626 बीयू 313 सीयू और 335 वीवीपेट का उपयोग किया जाएगा। वागरा में 552 बीयू, 276 सीयू और 298 वीवपेट का उपयोग चुनाव में होगा। झगडिय़ा में 726 बीयू, 363 सीयू और 386 वीवपेट का इस्तेमाल होगा। भरुच विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को संपन्न कराने के लिए 560 बीयू, 280 सीयू और 300 वीवीपेट तथा अंकलेश्वर में 570 बीयू, 285 सीयू व 305 वीवीपेट का उपयोग होगा।
कुल मिलाकर भरुच जिले में 3044 बीयू, 1517 सीयू और 1624 वीवपेट का उपयोग किया जाएगा। भरुच जिले में मतदान के दिन जंबूसर में 37, वागरा में 29, झगडिय़ा में 49, भरुच में 29 व अंकलेश्वर में 39 को मिलाकर कुल 183 जोनल सेक्टर अधिकारियों को भी संबंधित जोन में तैनात किया जाएगा।

Home / Surat / इवीएम और वीवीपेट के साथ मतदान केन्द्र के लिए कर्मचारी रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो