scriptअतिक्रमण तोडऩे के बाद भूले, दुकानदारों का होने लगा कब्जा | encroachment in Srikaranpur | Patrika News
श्री गंगानगर

अतिक्रमण तोडऩे के बाद भूले, दुकानदारों का होने लगा कब्जा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरAug 30, 2018 / 11:08 am

jainarayan purohit

encroachment

अतिक्रमण तोडऩे के बाद भूले, दुकानदारों का होने लगा कब्जा

श्रीकरणपुर.

करीब एक साल पहले नगरपालिका की ओर से अभियान चलाकर श्रीगंगानगर व पदमपुर मार्ग के अतिक्रमण हटाए गए। इसके बाद नगरपालिका ने वहां सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर बनाकर इसे आर्कषक लुक देने की बात कही लेकिन आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
और तो और अतिक्रमण हटाने के बाद वहां लगे बिजली के खंभे भी सड़क के बीचों-बीच नजर आने लगे हैं। वहीं, कुछ दुकानदार भी फिर से सामान बाहर रखने लगे हैं।


पुलिस की मौजूदगी में चला था पीला पंजा
गौरतलब है कि १७ अगस्त २०१७ को श्रीगंगानगर मार्ग पर कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में पीला पंजा चला था। इसे लेकर उस समय दुकानदारों ने काफी रोष भी जताया। लेकिन नगरपालिका ने इसे हाईकोर्ट का निर्णय बताते हुए कार्रवाई पूरी की। इसके तहत शहीद भगतसिंह चौक से गुरुनानक दरबार गुरुद्वारा तक सड़क के दोनों ओर बरसों पुराने अवैध चबूतरे, छज्जे व रैम्प आदि हटा दिए गए।
पालिका प्रशासन के मुताबिक श्रीगंगानगर मार्ग पर भगतसिंह चौक से गुरुद्वारा तक रेल लाइन की तरफ सड़क पर करीब २० से २५ फीट व दूसरी ओर ५ से १० फीट अतिक्रमण हटाया गया। इससे तीस फीट चौड़ी यह सड़क करीब साठ फीट चौड़ी हो गई थी। इसके अलावा पदमपुर मार्ग पर भी अतिक्रमण हटाए
गए थे।

शीघ्र होगा कार्य
श्रीगंगानगर व पदमपुर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के बाद नाली बनाकर सीमाबंदी की गई है। अब वहां डिवाइडर प्रस्तावित है। रुडस्को की ओर से कार्य प्रस्तावित होने से देरी हुई। हालांकि अब इसका कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही वहां कार्य शुरू किया जाएगा। सड़क के मध्य नजर आ रहे खंभे हटाने का भी कार्य आदेश भी ठेकेदार को दे दिया गया है।Ó
लालचंद सांखला, ईओ नगरपालिका श्रीकरणपुर।
करीब एक साल पहले नगरपालिका की ओर से अभियान चलाकर श्रीगंगानगर व पदमपुर मार्ग के अतिक्रमण हटाए गए। इसके बाद नगरपालिका ने वहां सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर बनाकर इसे आर्कषक लुक देने की बात कही लेकिन आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

Home / Sri Ganganagar / अतिक्रमण तोडऩे के बाद भूले, दुकानदारों का होने लगा कब्जा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो