scriptअंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल रवाना हुए | Polling party after final training | Patrika News
खास खबर

अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल रवाना हुए

लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 26 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए जिले के दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए।

बूंदीApr 25, 2024 / 08:05 pm

पंकज जोशी

अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल

बूंदी. मतदान दल रवाना होते हुए।

बूंदी. लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 26 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए जिले के दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के पर्यवेक्षण में अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर से रवाना हुए। कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. एन. वेंकटाचलम ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर मतदान दल रवानगी का जायजा लिया और मतदान दलों में शामिल कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा ने कहा कि मतदान दल अधिकारी लोकतंत्र के महापर्व का सफल संचालन करें तथा भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पारदर्शितापूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की निर्वाचन व्यवस्थाएं विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। क्योकि हमारी मशीनरी निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। इसी भावना के साथ कार्य करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि शुक्रवार सुबह सबसे पहले मॉकपोल सुनिश्चित करें एवं सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी मतदान कार्मिक अपना बूथ नहीं छोड़े। अपना दायित्व व कर्तव्य ईमानदारी से निभाएं। साथ ही किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 906 मतदान केन्द्र में से 453 में वेबकॉस्टिंग होगी।
अंतिम प्रशिक्षण में सेक्टर प्रभारी सहित सभी मतदान दल अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉक पोल 26 अप्रेल को सुबह 5.30 बजे शुरू होगा। वास्तविक मतदान सुबह 7 बजे शुरू किया जाए। इस दौरान मशीन की सीलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। साथ में सभी मतदान अधिकारियों को उनके कर्तव्य व दायित्व भी बताए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा सहित तीनो विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एच.डी. सिंह, दीपक महावर, दीपक मित्तल, विनोद मीणा मौजूद रहे।

Home / Special / अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल रवाना हुए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो