scriptवन भूमि में लगा दिए पांच दर्जन खंभे | Patrika News
खास खबर

वन भूमि में लगा दिए पांच दर्जन खंभे

वन विभाग की नैनवां रेंज के वन खंड जजावर में वन संरक्षण अधिनियम का खुलेआम धज्जियां उड़ा कर पौधरोपण एवं वन क्षेत्र में 64 बिजली के खंभे लगाकर लाइन डालकर बिजली का उपयोग किया जा रहा है।

बूंदीApr 23, 2024 / 04:06 pm

पंकज जोशी

वन भूमि में लगा दिए पांच दर्जन खभे

बूंदी. वनक्षेत्र में लगे खभे।

बूंदी. वन विभाग की नैनवां रेंज के वन खंड जजावर में वन संरक्षण अधिनियम का खुलेआम धज्जियां उड़ा कर पौधरोपण एवं वन क्षेत्र में 64 बिजली के खंभे लगाकर लाइन डालकर बिजली का उपयोग किया जा रहा है।
वन खंड जजावर में यह खंबे 15 से 20 अप्रेल तक लगाए गए है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत वनपाल रामराय को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर लोगों ने रैंजर को शिकायत की।
इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से खभे लगा दिए गए। इस पर लोगों पे सीसीएफ कार्यालय पहुंच कर भी शिकायत दर्ज करवाई है। लोगों ने बताया कि उक्त खभों से बिजली अवैध खनन स्थल पर काम आ रही है। लोगों ने अवैध खनन स्थल पर बिजली ले जाने के लिए वन भूमि पर लगाए गए खंबे हटा कर दोषी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नियमित रूप से गश्त करते है। वन भूमि में खभे लगाए जाने को कोई मामला सामने नहीं आया है।
रामराय यादव, वनपाल, नैनवां रैंज

गत दिनों वन क्षेत्र में खभे लगाए जाने की शिकायत मिली थी। जांच करवाई जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
सुरेन्द्र,रैंजर, नैनवां

Home / Special / वन भूमि में लगा दिए पांच दर्जन खंभे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो