scriptसीकर किसान आंदोलन: विधायक के घर प्याज व कोल्ड ड्रिंक लेकर पहुंचे सैकड़ों किसान, इस अनूठे अंदाज में बताई अपनी पीड़ा | farmers reached at mla houses for govt purchase of onion sikar protest | Patrika News
सीकर

सीकर किसान आंदोलन: विधायक के घर प्याज व कोल्ड ड्रिंक लेकर पहुंचे सैकड़ों किसान, इस अनूठे अंदाज में बताई अपनी पीड़ा

प्याज के उचित मूल्य सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीकर में किसानों का महापड़ाव आज छठें दिन भी जारी है। कलेक्ट्रेट के सामने पड़ाव के साथ किसानों ने आज दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह के आवास का भी घेराव किया।

सीकरMar 04, 2019 / 05:50 pm

Vinod Chauhan

प्याज के उचित मूल्य सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीकर में किसानों का महापड़ाव आज छठें दिन भी जारी है। कलेक्ट्रेट के सामने पड़ाव के साथ किसानों ने आज दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह के आवास का भी घेराव किया।

सीकर किसान आंदोलन: विधायक के घर प्याज व कोल्ड ड्रिंक लेकर पहुंचे सैकड़ों किसान, इस अनूठे अंदाज में बताई अपनी पीड़ा

सीकर।
प्याज के उचित मूल्य सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीकर में किसानों का महापड़ाव आज छठें दिन भी जारी है। कलेक्ट्रेट के सामने पड़ाव के साथ किसानों ने आज दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह के आवास का भी घेराव किया। इस दौरान पड़ाव स्थल से किसान रैली के रूप में विधायक के आवास पहुंचे। जिनके साथ प्याज के कट्टों से भरे ट्रेक्टर-ट्रोली भी साथ रही। किसानों ने यहां तराजु के एक पलड़े में 40 किलो प्याज और दूसरे पलड़े में कोल्ड ड्रिंक की बोतल रख दोनों के समान बताते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की। प्याज के उचित मूल्य और रसीदपुरा में प्याज मंडी जल्द शुरू करने सहित 11 सुत्रीय मांग को लेकर विधायक वीरेन्द्र सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में मांग जल्द पूरी करने की मांग की गई। इस दौरान विधायक सिंह ने किसानों की जायज मांग सरकार के सामने रख उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। घेराव के दौरान काफी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी करते रहे।

Home / Sikar / सीकर किसान आंदोलन: विधायक के घर प्याज व कोल्ड ड्रिंक लेकर पहुंचे सैकड़ों किसान, इस अनूठे अंदाज में बताई अपनी पीड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो