scriptगांव में निकाली शोभायात्रा, हुई मटकी फोड़ स्पर्धा | A procession was organized in the village, there was a burst of compet | Patrika News
सिवनी

गांव में निकाली शोभायात्रा, हुई मटकी फोड़ स्पर्धा

छिंदवाड़ा चौक में बाल गोपाल को मिला पुरस्कार

सिवनीAug 25, 2019 / 12:36 pm

santosh dubey

गांव में निकाली शोभायात्रा, हुई मटकी फोड़ स्पर्धा

गांव में निकाली शोभायात्रा, हुई मटकी फोड़ स्पर्धा

सिवनी/बखारी. सिवनी विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बखारी में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से शनिवार के दिन मनाया गया। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बखारी एवं उनके आस पास के ग्रामों में विभिन्न कार्यक्रम हुए। भगवान नंदलाल का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति बखारी के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा श्रीराम मंदिर बाजार चौक से सुबह 11 बजे निकाली गई। शौभायात्रा ग्राम के प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए पुराने बस स्टैंड, पावर हाउस टोला, न्यू बस स्टैंड, माता मोहल्ला होते हुए वापस बाजार चौक श्रीराम मंदिर में यात्रा समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की जीवित झाकियां निकाली गई। भक्तों के द्वारा जगह-जगह पर मटकी बांधी गई थी जिनको बालगोपालो के द्वारा फोड़ा गया। वहीं ग्राम के युवाओं ने डीजे पर ठुमके लगाए तथा श्रीराम मंदिर बाजार चौक में पूजा करके प्रसाद वितरण किया गया।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता सम्पन्न
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छिंदवाड़ा चौक गणेश मंदिर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता में ग्वालबाल के रूप में बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
समिति में पप्पू पांडे, मुनिया टांग, योगेश सूर्यवंशी, ऋतुराज, माना ठाकुर, रिंकू ठाकुर, अशोक, जय नारायण वाजपेई, शरद मंदिर पुजारी हरि प्रसाद तिवारी आदि ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की विधि-विधान से पूजा की गई। वहीं मटकी फोड प्रतियोगिता में मटकी फोडऩे वाले जसवंत सनोडिया को 1100 रुपए दिए गए।

Home / Seoni / गांव में निकाली शोभायात्रा, हुई मटकी फोड़ स्पर्धा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो