scriptसमाधान नहीं होने पर करेंगे तालाबंदी | Will not solve the lockout | Patrika News
सवाई माधोपुर

समाधान नहीं होने पर करेंगे तालाबंदी

गंगापुरसिटी . वजीरपुर तहसील के शिवाला गांव स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्षों बाद भी विद्यार्थियों को मूलभूत जरूरतों के लिए भटकना पड़ रहा है। साथ ही पेयजल, कक्षा, खेल मैदान एवं शिक्षकों के रिक्त पदों के चलते बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। समस्याओं को लेकर शिवाला के ग्रामीणों ने सुबह सिंह सैमाड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को एसीएम सुनीता यादव को ज्ञापन सौंपा।

सवाई माधोपुरJun 15, 2019 / 12:04 pm

Rajeev

gangapurcity news

समाधान नहीं होने पर करेंगे तालाबंदी

गंगापुरसिटी . वजीरपुर तहसील के शिवाला गांव स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्षों बाद भी विद्यार्थियों को मूलभूत जरूरतों के लिए भटकना पड़ रहा है। साथ ही पेयजल, कक्षा, खेल मैदान एवं शिक्षकों के रिक्त पदों के चलते बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। समस्याओं को लेकर शिवाला के ग्रामीणों ने सुबह सिंह सैमाड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को एसीएम सुनीता यादव को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि विद्यालय में गणित-विज्ञान विषय के विषयाध्यपका, लिपिक व सहायक कर्मचारी का पद रिक्त है। विद्यालय मे संचालित १२ कक्षाओं में २८० छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसके लिए १२ कक्षों की आवश्यकता है, जबकि विद्यालय में ४ कक्षा कक्ष ही हैं। स्वच्छ पेयजल का कोई स्रोत नहीं होने से बच्चों को भटकना पड़ता है। खेल मैदान नहीं होने से बच्चे खेल गतिविधियों से महरूम हैं।
लोगों ने चेतावनी दी है कि नवीन सत्र में समस्याओं को दूर नहीं किया तो ग्रामीण स्कूल नहीं चलने देंगे। इस दौरान नरसीलाल मीना, नेहरू मीना, अजय मीना, रवि मीना, सौरभ मीना, भुवनेश मीना, मनोज, शिवसिंह, धनकेश, अवधेश, नरेश, ऋषिकेश, जगराम मीना एवं कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

Home / Sawai Madhopur / समाधान नहीं होने पर करेंगे तालाबंदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो