scriptरौनक गायब, सन्नाटे का साम्राज्य | Disappearing, silent empire | Patrika News

रौनक गायब, सन्नाटे का साम्राज्य

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 09, 2019 08:38:07 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . टिकट विंडो पर लगी लाइन। स्टेशन के बाहर वाहनों का जमावड़ा। गाडिय़ों की आवाजाही का एनाउंस और गंतव्य तक पहुंचने की जुगत में यात्रियों की भागमभाग। यह नजारा किसी भी रेलवे स्टेशन पर आम है, लेकिन गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यह दृश्य कहीं नजर नहीं आया। यहां था तो सिर्फ सन्नाटा। इस सन्नाटे को सिर्फ रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों की सुरक्षा ही तोड़ती नजर आई।

gangapurcity news

रौनक गायब, सन्नाटे का साम्राज्य

गंगापुरसिटी . टिकट विंडो पर लगी लाइन। स्टेशन के बाहर वाहनों का जमावड़ा। गाडिय़ों की आवाजाही का एनाउंस और गंतव्य तक पहुंचने की जुगत में यात्रियों की भागमभाग। यह नजारा किसी भी रेलवे स्टेशन पर आम है, लेकिन गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यह दृश्य कहीं नजर नहीं आया। यहां था तो सिर्फ सन्नाटा। इस सन्नाटे को सिर्फ रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों की सुरक्षा ही तोड़ती नजर आई।

आरक्षण की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर जमे गुर्जर समाज के लोगों के कारण इस मार्ग से ट्रेन संचालन बंद है। ऐसे में यहां सब कुछ ठहर सा गया है। यात्रियों के नाम पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। रेलवेकर्मी भी ड्यूटी के नाम पर बिना काम के सुस्ताते देखे गए। स्टेशन पर चलने वाली दुकानें भी यात्रियों के अभाव में टैंट से ढंकी नजर आईं। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने वाले टेम्पो भी यहां से नदारद ही दिखे। आम दिनों में टेम्पो संचालकों की लगने वाली आवाज यहां सुनाई नहीं दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो